तमिलनाडु में पनालीसामी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर और उनके सहयोगियों के आवास पर शुक्रवार को आयकर विभाग (आईटी) के अधिकारियों ने छापेमारी की।
आईटी ने छापेमारी में साढ़े चार करोड़ रुपये नकद और 85 करोड़ रुपये के गोल्ड और डॉक्यूमेंट्स जब्त किये हैं।
आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि अभिनेता सरथकुमार के घर भी छापा मारा गया है।
उन्होंने कहा कि आर.के. नगर विधानसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए मतदाताओं के बीच पैसा बांटने को लेकर विजयभास्कर के निवास पर छापा मारा गया।
अधिकारी ने कहा कि मंत्री अपने कारोबार को लेकर पिछले एक साल से आयकर विभाग के रडार पर थे। अधिकारी ने बताया कि चेन्नई के करीब 20 स्थानों पर और पूरे तमिलनाडु के 11 अन्य क्षेत्रों में छापे मारे गये।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau