लेखक चेतन भगत ने 1 अक्टूबर 2016 को अपना नया नॉवेल One Indian Girl पब्लिश किया था। सोमवार को उन्होंने एक ट्वीट में अपने इस नए नॉवेल का जिक्र किया। जिसके बाद उनका मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई।
दरअसल, चेतन ने ट्वीट कर लोगों से अपील कर लोगों से उनकी बुक की एक फोटो भेजने को कहा था।
भगत ने ट्वीट में लिखा, ‘ग्रीस में रखी #OneIndianGirl, आप भी मुझे किताब की फोटो भेजिए। ऐसी ही किसी खूबसूरत जगह पर रखकर। जो मुझे पसंद आएगी उनको मैं रीट्वीट करूंगा। चलिए आपकी कैमरा स्किल देखते हैं।’
इसके बाद सबने उनका खूब मजाक उड़ाया । कोई उनकी किताब को कबाड़ वाले को बेचते हुए दिखा रहा था तो कोई किताब के पन्नों को टॉयलेट पेपर की जगह रखकर दिखाने लगा।
कुछ लोगों ने जली हुई किताब के पन्ने भी दिखाए। वहीं किसी ने एक महिला चूल्हे में किताब को जलाने के लिए डाल रही है।
One Indian Girl से पहले The 3 Mistakes of My Life, One Night @ the Call Center, Five Point Someone जैसे नोवेल चेतन भगत लिख चुके हैं।
इस पूरे मजाक का चेतन भगत ने बुरा नहीं माना और बाद में ट्वीट कर लोगों के फोटोशॉप स्किल की तारीफ की।
कई जगहों पर चेतन भगत के फोटो जलाकर दशहरा मनाया गया।
टायलेट पेपर में भी चेतन भगत की बुक का कवर पेज इस्तेमाल कर जमकर मजाक उड़ाया गया।