Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी ने छठ के महापर्व की देशवासियों को दीं शुभकामनाएं, कहा- हमारा देश...

जहां शनिवार को पूरा देश छठ मैया की पूजा करने की तैयारी में जुटा है तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को इस महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी ने छठ के महापर्व की देशवासियों को दीं शुभकामनाएं, कहा- हमारा देश...

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

जहां शनिवार को पूरा देश छठ मैया की पूजा करने की तैयारी में जुटा है तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को इस महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं. आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज यानी 2 नवंबर को व्रती महिलाएं डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देंगी. छठ के व्रत में मानसिक और शारीरिक शुद्धता का विशेष महत्व रखा जाता है. छठ पर्व के तीसरे दिन यानी आज सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाता है. इस समय जल में दूध डालकर सूर्य की अंतिम किरण को अर्घ्य दिया जाता है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बिगड़ा माहौल, तीस हजारी कोर्ट में पुलिसकर्मी के गोली चलाने पर भड़के वकील, की आगजनी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि महापर्व छठ के पावन अवसर पर देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं हैं. सूर्य देव अपनी ऊर्जा एवं आभा से हम सबको सदैव आलोकित रखें और हमारा देश सफलता एवं समृद्धि के नित नए सोपान चढ़ता रहे. वहीं, बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए थाईलैंड (Thailand) पहुंच गए हैं.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी छठ मनाने वाले लोगों को शुभकामनाएं व बधाई दीं. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. आइए, छठ पूजा पर भगवान सूर्य, नदियों और धरती मां के प्रति हम अपनी आस्था प्रकट करें। मेरी कामना है कि यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशहाली लाए तथा हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करे."

यह भी पढ़ेंः हरियाणा में कांग्रेस ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुना विधायक दल का नेता

सोनिया गांधी ने भी लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी और व्रत करने वाले लोगों के प्रति विशेष सम्मान भाव जाहिर किया. उन्होंने भगवान सूर्य और छठ मैया से सभी को सुख, शांति, स्वास्थ्य, धन और समृद्धि प्रदान करने की भी प्रार्थना की. वायनाड से सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फेसबुक पर लिखा, "लोक आस्था और प्रकृति पूजा का महापर्व छठ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान सूर्य अपनी ऊर्जा से आपके समस्त परिवार को नई खुशियां प्रदान करें. यह पर्व हमें प्रकृति और नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने की भी प्रेरणा देता है."

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस अवसर पर लोगों को बधाई दी। हिंदी में ट्वीट कर उन्होंने कहा, "प्रकृति और लोक रंग में आस्था के प्रतीक पर्व छठ की आप सबको ढेरों शुभकामनाएं। छठ पर्व हम सभी को ठेकुआ की मिठास समाज में फैलाने और प्रकृति को बचाने की प्रेरणा दे." गुरुवार से शुरू हुआ छठ पर्व बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में धूमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष, छठ पूजा 2 नवंबर की शाम से 3 नवंबर की सुबह तक मनाई जाएगी.

PM Narendra Modi Chhath songs Chhath puja 2019 Chhath viral video
Advertisment
Advertisment
Advertisment