Advertisment

किस्ताराम नक्सली हमला: सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी नक्सली किश्ताराम हमले में शामिल थे। इसे सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
किस्ताराम नक्सली हमला: सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

सुकमा के किस्ताराम में सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी पर हुए हमले की तस्वीर (फाइल)

Advertisment

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी नक्सली किस्ताराम हमले में शामिल थे। इसे सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षाबलों के जॉइंट ऑपरेशन में 12 नक्सलियों को सुकमा जिले से गिरफ्तार किया गया है। यह सभी नक्सली 13 मार्च को सीआरपीएफ के ट्रक पर बम से हुए हमले में शामिल हैं।

बता दें कि किस्ताराम में सीआरपीएफ जवानों से भरी गाड़ी एक बारूदी सुरंग की चपेट में आ गई थी। इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए थे वहीं अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

और पढ़ें: CBSE पेपर लीक मामले में दिल्ली क्राइंम ब्रांच ने सुलझाया केस, बताया कैसे हुआ पेपर लीक

इस हमले के बाद से ही पुलिस लगातार नक्सलियों के धरपकड़ में लगी है। पुलिस ने इससे पहले भी 25 मार्च को 7 नक्सलियों को इस हमले के संबंध में गिरफ्तार किया था।

बता दें कि किस्ताराम कैंप से 212 बटालियन की टीमें गश्त में निकली थी। करीब सुबह नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरु की थी। इस हादसे में करीब 150 नक्सलियों ने मिलकर हमले को अंजाम दिया था। उन्होंने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की और कई विस्फोट भी किए थे।

नक्सल ऑपरेशन के डीजी डीएम अवस्थी ने कहा था कि किस्ताराम से पलोड़ी कैम्प में सीआरपीएफ की एक टीम एन्टी माइन लैंड व्हीकल से जा रही थी, जिसे आईडी ब्लास्ट से नक्सलियो ने उड़ा दिया।

और पढ़ें: स्पेस मिशन को झटका, GSAT-6 से टूटा संपर्क, ISRO में बैठकों का सिलसिला जारी

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh security forces CRPF Arrest sukma 12 naxals arrested Kistaram attack CG Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment