छत्तीसगढ़ के दांतेवाड़ा में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है।
नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर निकले डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों को घेर लिये जिसके बाद सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ में एक जवान झूमर मंडावी के घायल होने की सूचना मिली है।
मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही दंतेवाड़ा एसपी कमललोचन कश्यप सपोर्टिंग पार्टी लेकर मौके के लिए निकल गए हैं। सुरक्षा बलों ने घायल जवान को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि घने जंगलों के बीच हुई इस मुठभेड़ के कारण पूरी जानकारी आने में देर हो रही है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों पर हमला हुआ था। इस हमले में 25 जवान शहीद और 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Source : News Nation Bureau