छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले के जोकपथ गांव में आज़ादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची है। बिजली पहुंचने से ग्रामीणों में काफी उत्साह है।
जोकपथ के सरपंच ने कहा, 'हमलोग ख़ुश हैं कि आख़िरकार हमें बिजली मिल गई। अब हमारे बच्चे भी पढ़ाई करेंगे और जीवन को बेहतर व सफल बना सकेंगे।'
इस जनपद के सीईओ एमएस मरकम ने प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए कहा, 'यह गांव चारों तरफ पहाड़ियों और जंगलों से घिरा है। आज़ादी के सत्तर साल बाद जोकपथ गांव के लोगों को भी बिजली की सुविधा मिल सकेगी।'
पीएम मोदी ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के सभी घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए जनसंघ विचारक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर देश को 'सौभाग्य' योजना की सौगात दी थी।
सौभाग्य योजना का मतलब 'प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना' है।
और पढ़ें: अब सरकार से बड़े आर्थिक सुधार की उम्मीद होगी बेमानी: एसोचैम
इसके तहत हर गांव, हर शहर के हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। 31 मार्च 2019 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
योजना के अनुसार 2011 के सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना में दर्ज गरीबों को बिजली का कनेक्शन फ्री दिया जाएगा।
जिन लोगों का नाम इस जनगणना में नहीं है वह भी 500 रुपये का भुगतान कर बिजली का कनेक्शन हासिल कर सकेंगे। इस राशि को 10 किस्तों में बिजली के बिलों के रूप में लिया जाएगा।
और पढ़ें: एग्जिट पोल्स में BJP की 'जबरदस्त' जीत से झूमा बाजार, सेंसेक्स में 300 से अधिक अंकों की उछाल
Source : News Nation Bureau