छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के दो जवानों को रविवार को सुरक्षित निकाल कर इलाज के लिए रायपुर पहुंचा दिया गया। भारतीय वायु सेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर की मदद से इन्हें घने जंगल से सुरक्षित निकाल कर रायपुर ले जाया गया।
यह क्षेत्र बेहद खतरे वाला है। अधिकारियों के मुताबिक यह मुठभेड़ रविवार को करीब 10 बजे तिमारपुर-बासागुडा जंगल के पास शुरू हुआ। इस जगह से हेलिपैड काफी दूर है, इस कारण दो हेलिकॉप्टरों को घटनास्थल तक भेजने का फैसला हुआ जिसमें एक हेलिकॉप्टर दूसरे के लिए सुरक्षा का काम कर रहा थी।
मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में अभी भी मुठभेड़ जारी है। इसमें कोबरा टीम, स्पेशल गोरिल्ला टीम और सीआरपीएफ की जंगल वॉरफेयर फोर्स नक्सली को जवाब दे रही हैं। फिलहाल, विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
बता दें कि पिछले महीने छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में 25 जवानों की मौत हो गई थी।