सुकमा में सीआरपीएफ को मिली बड़ी सफलता, 18 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के बुरकापाल में सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सुकमा में सीआरपीएफ को मिली बड़ी सफलता, 18 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा में सीआरपीएफ को मिली बड़ी सफलता, 18 नक्सली गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Advertisment

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के बुरकापाल में सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। सीआरपीएफ ने नक्सली पोडियाम पंडा की निशानदेही पर 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक ये नक्सली सुकमा में सीआरपीएफ पर हुए हमले में भी शामिल थे। सुकमा हमले में सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद हो गए थे। जिस नक्सली पोडियाम की निशानदेही पर 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है उसने 9 मई को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।

सुकमा जिले के एसपी अभिषेक मीणा ने मिलिशिया कमांडर सहित 18 नक्सलियों के पकड़ने जाने की पुष्टि की है। पकड़े गए इन नक्सलियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि सुकमा में सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था जिसमें 25 जवान शहीद हो गए और कई घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें: जिद पर अड़ा पाक, कहा ICJ ने नहीं दिया कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस का आदेश

इसके बाद केंद्र सरकार ने नक्सलियों से सख्ती से निपटने के लिए नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी।

ये भी पढ़ें: हंदवाड़ा नौगाम में घुसपैठ की कोशिश करते दो आतंकी ढेर, दो जवान भी हुए शहीद

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh Chhattisgarh Police ani
Advertisment
Advertisment
Advertisment