Advertisment

छिंदवाड़ा की महापौर कांता सदारंग को जबलपुर हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

कांग्रेस सरकार ने पहले ही मन बना लिया है कि छिंदवाड़ा से बीजेपी की महापौर कांता सदारंग को हटाना है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा की महापौर कांता सदारंग को जबलपुर हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

जबलपुर हाईकोर्ट

Advertisment

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के उस नोटिस को ही खारिज कर दिया है जिसके तहत महापौर को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. हाईकोर्ट (high court) ने नोटिस (notice) को खारिज करते हुए कहा कि नोटिस राजनीतिक दुर्भावनाओं के चलते दिया गया था. सरकार ने पहले ही महापौर (mayor) को हटाने का मन बना लिया था ऐसे में पूरा मसला राजनीतिक ही प्रतीत होता है.आपको बता दें कि मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में कांग्रेस सरकार के बनने के बाद 31 दिसंबर को कांग्रेस सरकार ने छिंदवाड़ा महापौर को एक नोटिस जारी किया. जिसमें अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए महापौर को हटाने की बात कही गई.

इस नोटिस के खिलाफ महापौर कांता सदारंग ने हाईकोर्ट (high court) में याचिका दायर की. जिसमें कहा गया यह नोटिस राजनीतिक दुर्भावनाओं के चलते दिया गया है. कांग्रेस (congress) सरकार ने पहले ही मन बना लिया है कि छिंदवाड़ा से बीजेपी (bjp) की महापौर कांता सदारंग को हटाना है. लिहाजा इसके पीछे किसी भी तरह के आरोप बेबुनियाद है. याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने पहले नोटिस पर स्टे दिया था और अब नोटिस को खारिज कर दिया. 

Source : दुर्गेश कुमार

BJP congress madhya-pradesh CHHINDWARA Kamalnath Mayor Jabalpur High Court MP CM Kamalnath
Advertisment
Advertisment