देश की टूटी अर्थव्यवस्था को छोड़, मोदी सरकार गोलवलकर और सावरकर के एजेंडे को आगे बढ़ाने में जुटी: चिदंबरम

कांग्रेस नेता ने कहा, अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर हर दिन बुरी खबर आ रही है. आज की बुरी खबर है कि निर्यात और आयात गिर गया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
चिदंबरम ने 6 अंधों और हाथी की कहानी का उदाहरण देकर मोदी सरकार पर बोला हमला

पी चिदंबरम( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि अर्थव्यवस्था टूट चुकी है और यह सरकार गोलवलकर तथा सावरकर के एजेंडे को आगे बढ़ाने में लगी है. चिदंबरम ने ‘भारत बचाओ रैली’ में कहा, छह साल पहले भाजपा सत्ता में आई. इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस की सरकार रही. हमने 14 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला और उस वक्त हमारी औसत आर्थिक विकास दर 7.5 फीसदी थी. उन्होंने कहा, आप खुद से पूछिए कि इन्होंने क्या किया? आज भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह टूट चुकी है. बेरोजगारी चरम पर है. छोटी दुकानों बंद हो गई हैं. लाखों की नौकरी चली गई. इसका कोई संकेत नहीं है कि देश इस स्थिति से बाहर निकलेगा. 

कांग्रेस नेता ने कहा, अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर हर दिन बुरी खबर आ रही है. आज की बुरी खबर है कि निर्यात और आयात गिर गया है. आने वाले समय में और बुरी खबरें आएंगी. चिदंबरम ने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार ने छह महीने में भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे ज्यादा संघर्ष करने वाली अर्थव्यवस्था बना दिया है. लेकिन वित्त मंत्री कहती हैं कि सबकुछ अच्छा है. अब ये लोग यह नहीं कहते कि अच्छे दिन आने वाले हैं. उन्होंने कहा, देश में राजनीतिक अस्थिरता का दौर है. कश्मीर में लोगों की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है. असम और पूर्वोत्तर में भी आग लगी हुई है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के उपराज्यपाल ने अनधिकृत कॉलोनियों में भूमि अधिग्रहण रोका

उत्तर भारत में भीड़ द्वारा हत्या की घटनाएं सामान्य बात हो गई हैं. चिदंबरम ने दावा किया, वे (सरकार) एक ऐसे एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं जो गांधी, नेहरू और अंबेडकर का नहीं है. वे सावरकर और गोलवलकर का एजेंडा आगे बढ़ाने में लगे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, लोगों की नौकरियां जा रही हैं. नयी नौकरियां नहीं मिल रही हैं. काम-धंधे ठप पड़े हैं. लोग परेशान हैं. लेकिन यह सरकार समाज को बांटने के काम में लगी है. उन्होंने सवाल किया, क्या हम लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं? क्या भाजपा से राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र लेना पड़ेगा? गहलोत ने कहा, इंदिरा गांधी के समय पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए, लेकिन कभी उसके नाम पर राजनीति नहीं की.

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर: जनता पर महंगाई की एक और मार, मदर डेयरी ने बढ़ाये दूध के दाम

मोदी जी सैनिकों के पीछे छिपकर राजनीति करना चाहते हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, मोदी सरकार सिर्फ ध्यान बांटने की राजनीति कर रही है. अर्थव्यवस्था को लेकर इसके पास कोई ठोस नीति नहीं है. वह अपनी विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस के गुजरात प्रभारी राजीव सातव ने भी इस रैली को संबोधित किया.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

economy p. chidambaram Vinayak Savarkar Chidambaram attacks on Modi Government
Advertisment
Advertisment
Advertisment