कोर्ट की इजाजत पर चिदंबरम ने रखी अपनी बात, तुषार मेहता ने जताई थी आपत्ति

तुषार मेहता ने कहा, पी चिंदबरम के लिए भी कोई रियायत नहीं होनी चाहिए. हम ऐसे आरोपी से निपट रहे हैं, जो लगातार सवालों से बच रहा है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
INX Media Case: CBI कोर्ट ने सुनाया फैसला, पी. चिदंबरम को 19 सितंबर तक की न्यायिक हिरासत

पी चिदंबरम (फाइल)

Advertisment

आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिंदबरम ने सुनवाई के दौरान कोर्ट से आग्रह किया कि मैं भी कुछ बोलना चाहता हूं. SG तुषार मेहता ने इसका विरोध किया. इसके बाद सिंघवी ने दिल्ली HC के फैसले का हवाला देते हुए कहा- 'आरोपी भी कोर्ट में अपनी बात रखने का हक रखता है.' लेकिन SG तुषार मेहता ने विरोध किया. मेहता ने कहा- 'कानून की नजर में सब बराबर है. पी चिंदबरम के लिए भी कोई रियायत नहीं होनी चाहिए. हम ऐसे आरोपी से निपट रहे हैं, जो लगातार सवालों से बच रहा है, अभी जांच जारी है आगे हमें उनसे सवाल पूछने हैं.'

तुषार मेहता ने आगे कहा- 'दो वकील उनकी ओर से पहले ही बोल चुके हैं, फिर उनके बोलने का क्या औचित्य है.' सिंघवी ने पेशकश की कि जज उनसे सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन तुषार मेहता ने फिर विरोध किया.  मेहता ने कहा- 'ये तो कोर्ट के नियम कानूनों से बाहर की बात है. जो सवाल जांच के दौरान हमें पूछने हैं, वो यहां कोर्ट में कैसे पूछे जा सकते हैं. चिंदबरम की तरफ से एक नहीं, दो वकील बोले, हमने ऐतराज नहीं किया पर इसकी इजाजत नहीं होनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें-चिदंबरम के समर्थन में उतरे शशि थरूर, लिखा ऐसा शब्द कि सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल 

मेहता ने आगे कहा, 'आप मेरे पूछताछ के अधिकार को नहीं छीन सकते हैं. ये इस देश के प्रति मेरा फर्ज है. आखिर एक ही बार पूछताछ के लिए क्यों बुलाया गया. हमें पता था कि हम सच तक नहीं पहुंच पाएंगे अगर उनकी गिरफ्तारी पर कोर्ट से लगी रोक बरकरार रहती है. अभी अभी गिरफ्तारी से रोक हटी है, जब HC ने अग्रिम जमानत अर्जी खारिज की है.'

यह भी पढ़ें-चिदंबरम को लेकर SC में 2 बार सुनवाई, फिर भी राहत नहीं, जानें 5 बड़ी बातें

तुषार मेहता ने आगे कहा, 'कानून से न भागने की बात बेमानी है. अगर हम मामले की तह तक नहीं जा रहे तो देश के प्रति जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. एक बार चिंदबरम ने कोर्ट से आग्रह किया कि मैं एक मिनट में अपनी बात रखना चाहता हूं.' तुषार ने विरोध करते हुए कहा- 'वकील से बात कर ले. तुषार ने कोर्ट से आग्रह किया कि इसकी इजाजत मत दीजिए. नई परम्परा की शुरुआत मत कीजिये.' इसके बाद कोर्ट ने पी चिंदबरम को बोलने की इजाजत दे दी. इसके बाद चिदंबरम ने कोर्ट के सामने कहा, 'मैने हर सवाल का जवाब दे दिया चाहे तो आप सीबीआई की ट्रांसक्रिप्शन मंगवा कर देख लीजिए. रकम के बारे में मुझसे पूछा ही नहीं गया सिर्फ विदेश में बैक अकाउंट के बारे में पूछा गया. जो बातें मुझसे पूछी गयीं मैने उन बातों का जवाब दे दिया.'

यह भी पढ़ें-चिदंबरम की गिरफ्तारी के साथ ही पीएम मोदी ने पूरा किया अपना वो वादा

HIGHLIGHTS

  • कोर्ट ने चिदंबरम को दिया बोलने का मौका
  • सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने की आपत्ति
  • चिदंबरम ने कोर्ट में रखी अपनी बात
p. chidambaram SG Tushar Mehta INX Media Case Court Room
Advertisment
Advertisment
Advertisment