पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में चर्चा है कि सीतारमण जल्द ही आयकर विभाग का वकील बनने जा रही हैं।
चिदंबरम ने यह बात रक्षामंत्री की उस टिप्पणी पर कही है, जिसमें सीतारमण ने चिदंबरम और उनके परिवार के आयकर विभाग के जांच के घेरे में होने की तुलना पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से की।
खुद वरिष्ठ वकील चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में चर्चा है कि निर्मला सीतारमण को रक्षामंत्री पद से हटाकर आयकर विभाग का वकील नियुक्त किया जाएगा। सीतारमण का वकील समुदाय में स्वागत है।'
The buzz in Delhi is that Ms Nirmala Sitaraman will be removed as Defence Minister and appointed as lawyer of the Income-tax department. Welcome to the bar, Ms Sitaraman.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 13, 2018
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह पर भी तंज कसा और कहा कि भारत के सबसे अमीर राजनीतिक दल के अध्यक्ष 'अरबों डॉलर के सपने' देख रहे हैं।
चिदंबरम ने कहा, 'धन वापस (विदेशी बैंकों के खातों में पड़ी अघोषित रकम) लाइए और हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये जमा कीजिए, जैसा कि आपने वादा किया था।'
इससे कुछ घंटे पहले, सीतारमण ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चिदंबरम और उनका परिवार विदेशों में स्थित अपनी संपत्ति और आय घोषित नहीं करने के कारण आयकर विभाग की जांच के घेरे में है। उन्होंने आगे कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए नवाज शरीफ वाला वाकया है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर वहां के सर्वोच्च न्यायालय ने विदेशों में स्थित अघोषित धन को लेकर जीवनर्पयत पद संभालने पर रोक लगा दी है।
सीतारमण ने कहा कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चिदंबरम के मामले में ऐसा ही करेंगे।
और पढ़ें- विदेश में संपत्ति छिपाने पर घिरे चिदंबरम, बीजेपी ने बताया कांग्रेस का नवाज़ शरीफ़
Source : IANS