गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का हुआ निधन, अग्नाशय कैंसर से थे पीड़ित

गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का हुआ निधन, अग्नाशय कैंसर से थे पीड़ित

सीएम मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)

Advertisment

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया. लंबे वक्त से से वो अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे. रक्तचाप में तेज गिरावट के कारण पर्रिकर का स्वास्थ्य बिगड़ गया और तब से लेकर उनका इलाज लगाता चल रहा था. पर्रिकर का इलाज उनके घर पर ही चल रहा था. पर्रिकर के करीबी सहयोगी सिद्धार्थ कुनकोलियेंकर ने कहा कि डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही थी. 

सीएम पर्रिकर 2018 से अबतक दिल्ली, मुंबई और अमेरिका में इलाज करा चुके थे. बीते 14 दिसंबर को वे दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हुए थे. लेकिन 31 जनवरी को उनकी हालत फिर बिगड़ गई थी और उन्हें एम्स चेकअप के लिए ले जाना पड़ा. हालांकि वो मुख्यमंत्री पद पर बने हुए हैं और दफ्तर से काम निपटा रहे थे. इतना ही नहीं वो नाक में ड्रीप लगाकर वो राज्य का काम करते देखें गए. 2019-20 के लिए राज्य का बजट पेश करते समय नाक में ड्रिप लगाए पर्रिकर ने अपनी कुर्सी पर बैठकर भाषण दिया था. विधानसभा में उन्होंने कहा कि मैं यह बजट 'जोश' के साथ पेश कर रहा हूं. 'जोश' बहुत-बहुत ऊंचा है और पूरे 'होश' में हूं.'

Source : News Nation Bureau

BJP Goa Manohar Parrikar cm manohar parrikar parrikar
Advertisment
Advertisment
Advertisment