जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सरकार को लेकर विरोधियों के सवाल उठाए जाने पर राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पलटवार किया है।
महबूबा ने कहा कि राजनीतिक मुद्दों को धार्मिक मुद्दों की तरह हाईजैक नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'जो राजनीतिक मुद्दे हैं उन्हें धार्मिक मुद्दों की तरह हाईजैक नहीं किया जाना चाहिए। मुल्क में क्या हो रहा, क्या नहीं हो रहा है, मगर हमारे गठबंधन में सामंजस्य है।'
अलगाववादियों पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा, 'हम जम्मू-कश्मीर के संविधान को, मुल्क के संविधान को नहीं मानते तो फिर किसको मानते हैं। फिर आपको मिलने वाला क्या है? और वह कहां से मिलेगा ?'
और पढ़ें: टूट जाएगी राहुल-अखिलेश की दोस्ती? SP चीफ ने कहा- गठबंधन पर विचार नहीं
उन्होंने कहा, 'मैं आज रिकॉर्ड पर यह बात लाना चाहती हू्ं कि जम्मू-कश्मीर के जो भी लोग हैं और उन्हें जो भी मिलने वाला है, वह इसी मुल्क से मिलेगा कहीं और से नहीं मिलेगा।'
महबूबा ने इस दौरान आतंक को भड़काए जाने को लेकर पाकिस्तान पर भी निशाना साधा।
जम्मू-कश्मीर विधासभा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा विधानसभा इस देश में सबसे सशक्त विधानसभा है। जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में लागू की गई। सीएम ने कहा राज्य में जीएसटी तभी लागू होगी जब विधानसभा पर इस पर व्यापक बहस हो जाए।
और पढ़ें: सिंगल ब्रांड रिटेल में अब 100 फीसदी होगी FDI, विरोध में उतरी इंडस्ट्री
HIGHLIGHTS
- अलगाववादियों को महबूबा ने दिया संदेश, कश्मीर को जो भी मिलेगा वो सिर्फ हिन्दुस्तान से मिलेगा
- महबूबा ने कहा जीएसटी पर बहस के बाद ही उसे किया जाएगा लागू
Source : News Nation Bureau