बदायूं सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शोक व्यक्त

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
yogii

मुख्यमंत्री ने जताया दुःख ( Photo Credit : deccan herald)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Yogi Adityanath) ने बदायूं( Badaun) क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है.  उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Narendra Modi) ने भी इस घटना को लेकर अपना दुःख व्यक्त किया था. उनका कहना था कि 'उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है,  उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं.  इसके साथ ही हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

यह भी पढ़ें-  राजस्थान में फिर गरमाई आरक्षण की राजनीति,  हाईवे जाम के बाद इंटरनेट बंद

बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को डीसीएम ने टक्कर मार दी जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में काफी ज्यादा लोग घायल हुए.  ये हादसा राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास गिनौरा बाजिदपुर गांव के पास हुआ. जो भी श्रद्धालु थे वो कछला घात से गंगा में डुबकी लगा कर वापस आ रहे थे. 

HIGHLIGHTS

  • सड़क हादसे में 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक जताया
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना दुःख व्यक्त किया
  • श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को डीसीएम ने टक्कर मार दी

Source : News Nation Bureau

Badaun News latest india news badaun big accident Badaun Police Latest India News Updatesws
Advertisment
Advertisment
Advertisment