अमेरिका के वायुसेना प्रमुख ने भारतीय वायुसेना के 'मेक इन इंडिया' लड़ाकू विमान तेजस की उड़ान भरी।
राजस्थान के जोधपुर स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर अमेरिकी वायुसेना के चीफ ऑफ़ स्टाफ जनरल डेविड एल गोल्डफीन ने तेजस को उड़ाया। इससे पहले सिंगापुर के रक्षा मंत्री एन ई हेन ने भारतीय वायुसेना के एयरबेस कलाईकोंडा से विमान तेजस में उड़ान भरी थी।
ऐसा पहली बार जब हुआ है कि जब किसी विदेशी वायुसेना प्रमुख ने लड़ाकू विमान उड़ाया हो।
और पढ़ें: मुसलमानों पर वसीम रिज़वी के बयान पर आज़म खान का तंज, कहा- भेजना है तो यूरोप भेजें
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी एयरफोर्स चीफ का तेजस में उड़ान भरना भारत और अमेरिका की वायुसेनाओं के बीच आपसी सहयोग को दर्शाने के लिए कहा था।
अमेरिकी एयरफोर्स चीफ ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'भारतीय वायुसेना दुनिया में दूसरे सबसे बड़े सी -17 बेड़े का संचालन करती है। हमारी दोनों वायु सेनाओं में पहले से ही एक मजबूत संबंध है और मैं इसे मजबूत बनाने के लिए उत्सुक हूं।'
हिन्दुतान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने लड़ाकू विमान तेजस को बनाया था। इस मल्टी-रोल फाइटर जेट को जुलाई 2016 में वायुसेना में शामिल किया गया था।
और पढ़ें: कासगंज हिंसा: सहारनपुर की डिप्टी डायरेक्टर के पोस्ट से मचा बवाल, कहा- चंदन को भगवा ने मारा
सिंगापुर के रक्षा मंत्री एन ई हेन भी लड़ाकू विमान तेजस में उड़न भर चुके है। रक्षामंत्री ने तेजस में आधे घंटे तक उड़ान भरी और इसे शानदार और प्रभावशाली बताया था।
सिंगापुर के रक्षामंत्री एन ई हेन ने कहा, 'तेजस शानदार और काफी प्रभावशाली है।
और पढ़ें: महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 राइफल जब्त
Source : News Nation Bureau