भारत की रणनीति से पस्त पड़ा चीन, दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas

चीन के खिलाफ मोदी ने क्या-क्या कार्रवाई की है, भारत की रणनीति से पस्त पड़ा चीन मुद्दे पर दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sabse badi bahas

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

एलएसी पर तनाव कम करने को लेकर भारत-चीन (India-China) के बीच लगातार बातचीत जारी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को टेलीफोन पर बात की, जिसमें वे वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से सैनिकों के जल्द से जल्द पीछे हटने पर सहमत हुए. जानिए ड्रैगन को पस्त करने वाले प्लान का मास्टरमाइंड कौन?, तो क्या अब कभी नहीं होगा गलवान कांड?, 2 घंटों की बातचीत में ही घुटनों के बल आया ड्रैगन, चीन के खिलाफ मोदी ने क्या-क्या कार्रवाई की है, भारत की रणनीति से पस्त पड़ा चीन मुद्दे पर दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • हमारे पीएम की विश्व में अलग छवि है, खान साहब अगर आप इस बुरे समय पर सपोर्ट नहीं करेंगे तो देश के लिए बुरा हो सकता हैः गोविंद यादव, उदयपुर
  • इंडियन नेशनल कांग्रेस देश के और जवानों के साथ हैःसैफ खान, कांग्रेस नेता
  • आज भूटान ने हमारा पानी रोक दिया है, नेपाल हमें आंख दिखा रहा हैः सैफ खान, कांग्रेस नेता
  • जो कांग्रेस पार्टी भारतीय ऑर्मी को गुंडा मानती हो, जो पार्टी जवानों की शहादत पर सवाल उठाती हो उसका क्या कहनाः प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता
  • उस कांग्रेस पार्टी को चीन के स्टेटमेंट पर भरोसा है लेकिन भारतीय मीडिया, भारत सरकार और भारतीय संविधान पर ही भरोसा नहीं हैः प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता
  • जब आपको अवसर मिलता है तो चीन के गलवान में ड्रैगन की दुम पर सवार हो जाते होः प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता
  • इस वक्त राहुल गांधी को देश के साथ खड़े रहना चाहिए थाः अभय गोयल धामपुर
  • जब कोई पाकिस्तान का मुद्दा होता है या फिर चीन के साथ कोई झड़प होती है तो वो उनके पक्ष में ही बोलते दिखाई देते हैंः अभय गोयल धामपुर
  • जहां तक एक्सटर्नल डिस्ट्रैक्शन की बात हो हमारी पार्टी हमेशा देश के साथ हैः मनोजीत मंडल
  • हम लोग ये कंसीडर कर रहे हैं कि डिएस्केलेशन और डिस एंगेजमेंट कैसे होः मनोजीत मंडल
  • कोई भी पॉलिटिकल पार्टी को 5 साल का मौका मिलता है लेकिन सेना का इतिहास 250 साल पुराना हैः डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • इस देश में जो मेड इन इंडिया का सपना देखते हैं वो बिलकुल उलट हो गया मेड इन चाइना बन गयाः डॉ. सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
  • आज जो चीन 2 किमी पीछे जा रहा है वो इस बात की गवाही दे रहा है कि देश चीन पर दबाव बना रहा हैः  प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता
  • साल 1963 में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के निकम्मेपन की वजह से 45 हजार किमी का भारत की जमीन का एरिया अक्साई चीन कब्जा कर लियाः प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता
  • साल 1526 में जब बाबर को आक्रमण करना था तब वो बहुत उहापोह में था लेकिन जब लोदी के आंतिरिक फूट के बारे में बाबर को पता चला तब उसने भारत में हमला किया थाः राजीव श्रीवास्तव, पब्लिक मंच
  • हमने कब जवानों की शहादत पर सवाल उठायाः सैफ खान, नेता कांग्रेस
  • जब प्रधानमंत्री कोई भाषण देता है तो उसका हर शब्द चुना हुआ होता हैः आरएसएन सिंह, पूर्व रॉ अधिकारी
  • बांसुरी और सुदर्शन चक्र दोनों हमारे पास हैंः आरएसएन सिंह, पूर्व रॉ अधिकारी
  • मैं ये कहना चाहता हूं कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर जब कोई दुश्मन देश पर हमला करने की कोशिश करे तो उसका जवाब देना आवश्यक होता हैः जीडी बख्शी
  • प्रधानमंत्री जी जो कहते हैं वो बहुत नपा तुला होता हैः जीडी बख्शी

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia India China Indo-China border dispute
Advertisment
Advertisment
Advertisment