India-China Faceoff: ये 20 शहीद सवा अरब लोगों के अपने हैं, नमन शहादत को...

चीन और भारत के बीच स्थिति तनावपूर्ण चल रही है. सोमवार को बॉर्डर पर हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
lac 45

ये 20 शहीद सवा अरब लोगों के अपने हैं, नमन शहादत को...( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

चीन और भारत के बीच स्थिति तनावपूर्ण चल रही है. सोमवार को बॉर्डर पर हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए. इनमें भारतीय सेना का कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल था. पूरा देश इन जवानों की शहादत से गुस्से में है और चीन से बदला लेने की मांग कर रहा है. हालांकि बताया ये भी जा रहा कि हिंसक झड़प में चीन के भी 40 जवान मारे गए हैं जिनमें उनका कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल है. सोमवार को हुई हिंसक झड़प में जवानों ने दोगुना मात्रा में दुश्मनों को मार गिराया. लेकिन अभी भी देश के लोगों में चीन के प्रति गुस्सा है और भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला लेने की मांग उठ रही है. वो कौन से 20 जवान थे जो देश के लिए शहीद हो गए देखिए लिस्ट में-

यह भी पढ़ें: चीन मामले में PM मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 19 जून को शाम 5 बजे करेंगे वर्चुअल बैठक

  1. नायब सूबेदार सतनाम सिंह
  2. कर्नल बी संतोष बाबू
  3. नायब सूबेदार मनदीप सिंह
  4. नायब सूबेदार नंदू राम सोरेन
  5. नायब सूबेदार दीपक सिंह
  6. सिपाही कुंदन कुमार
  7. अमन कुमार
  8. चंदन कुमार
  9. गणेश हजदा
  10. गणेश राम
  11. केके ओझा
  12. राजेश ओराव
  13. सीके प्रधान
  14. सुनील कुमार
  15. जय किशोर सिंह
  16. हवलदार सिपाही बिपुल रॉय
  17. पंजाब रेजिमेंट सिपाही गुरुतेज सिंह
  18. सिपाही अंकुश
  19. सिपाही गुरुविंदर सिंह
  20. हवलदार के पलानी

बता दें, जिन जवानों के नाम इस लिस्ट में मौजूद में हैं वह देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं. 

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चीन के साथ जारी विवाद पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. 19 जून को शाम पांच बजे सभी दलों के प्रमुख वर्चुअल बैठक के जरिए इसमें हिस्सा लेंगे. चीन के साथ ताजा हालात के बाद विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की जा रही थी. चीन के साथ गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं. इनमें एक कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल है. सैनिकों की शहादत को लेकर विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री पर हमलावर है.

यह भी पढ़ें: चीन के खिलाफ कड़े आर्थिक फैसले की तैयारी, दिल्ली-मेरठ RRTS प्रोजेक्ट हो सकता है रद्द

चीन के साथ सोमवार रात हुई हिंसक झड़प के बाद सीमा पर तनाव काफी बढ़ गया है. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्यूरिटी में सेना को बॉर्डर पर कार्रवाई के लिए छूट दे दी गई है. बुधवार को भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस विपिन रावत के बीच ताजा हालात को लेकर बैठक की गई. इसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए.

INDIA violence china Border Marty
Advertisment
Advertisment
Advertisment