दावा: चीन ने गलवान में फहराया झंडा, राहुल ने कहा- चुप्पी तोड़े सरकार

यह मामला सामने आने के बाद भारत में विपक्षी दलों ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गलवान में चीनी घुसपैठ पर चुप्पी तोड़ने के लिए कहा है.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Galwan Ghati

Galwan Ghati ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

एक बार फिर से गलवान घाटी (Galwan Valley) को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. विपक्ष ने यह हमला उस समय बोला है जब चीन (China) ने 1 जनवरी को अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एक बार फिर गलवान घाटी पर अपना दावा किया है. ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत के साथ सीमा के पास गलवान घाटी में एक इंच भी जमीन न दें. ट्विटर के जरिए पीएलए के सैनिक 1 जनवरी, 2022 को चीनी लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. चीनी द्वारा मान्यता प्राप्त मीडिया के प्रतिनिधि शेन शिवेई ने ट्वीट किया, चीन का राष्ट्रीय ध्वज 2022 के नए साल के दिन गलवान घाटी पर फहराया गया है. यह राष्ट्रीय ध्वज बहुत खास है क्योंकि यह एक बार बीजिंग में तियानमेन स्क्वायर पर फहराया गया था.

यह भी पढ़ें : ओमीक्रॉन और डेमीक्रॉन के बाद फ्लोरोना ने क्यों उड़ाई नींद? जानिए क्या हैं लक्षण 

राहुल ने कहा- जवाब दे चीन

यह मामला सामने आने के बाद भारत में विपक्षी दलों ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गलवान में चीनी घुसपैठ पर चुप्पी तोड़ने के लिए कहा है. रविवार को उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'गलवान में हमारा तिरंगा अच्छा लग रहा है. चीन को जवाब देना चाहिए. मोदीजी, चुप्पी तोड़ो. सीमा पर उकसावे की कार्रवाई के तहत चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 15 स्थानों के नाम बदलने के कुछ दिनों बाद हुई. सरकार ने तब तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दोहराया था कि अरुणाचल प्रदेश राज्य भारत का अभिन्न अंग है. 

भारत ने कहा- अरुणाचल हमेशा से अभिन्न अंग

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने 30 दिसंबर को एक बयान में कहा था, हमने ऐसी रिपोर्ट देखी है. यह पहली बार नहीं है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश राज्य में स्थानों के नाम बदलने का प्रयास किया है. चीन ने भी अप्रैल 2017 में ऐसे नाम के लिए असाइन करने की मांग की थी. अरुणाचल प्रदेश हमेशा से हमारा रहा है और हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहा है.

राहुल ने कसा तंज

नरेंद्र मोदी प्रशासन पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, 'अभी कुछ दिन पहले हम 1971 में भारत की शानदार जीत को याद कर रहे थे. देश की सुरक्षा और जीत के लिए समझदारी और मजबूत फैसलों की जरूरत है. खोखले जुमलों से जीत नहीं मिलती. 15 जून, 2020 को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी. यह संघर्ष 45 वर्षों में सबसे भीषण संघर्षों में से एक था जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इसके बाद चीन के साथ सैन्य गतिरोध को बढ़ावा मिला. दोनों देशों के बीच आई तल्खी के बाद अब तक कई बार सैन्य वार्ता हो चुकी है. फरवरी 2021 में चीन ने आधिकारिक तौर पर पहली बार घोषणा की थी कि गलवान संघर्ष में पांच चीनी सैन्य अधिकारी और सैनिक भी मारे गए. 

HIGHLIGHTS

  • चीन ने 1 जनवरी को अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गलवान घाटी पर दावा किया
  • ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, गलवान घाटी में एक इंच भी न दें जमीन
  • चीन के मीडिया प्रतिनिधि ने कहा- गलवान घाटी पर फहराया झंडा बहुत खास 
Narendra Modi BJP राहुल गांधी rahul gandhi चीन नरेंद्र मोदी china बीजिंग galwan ghati गलवान घाटी global times China unfurls flag
Advertisment
Advertisment
Advertisment