अरुणाचल प्रदेश के असफिला में भारतीय सेना के पैट्रोलिंग पर आपत्ति उठाए जाने के बाद चीन की एक और उकसाने वाली हरकत सामने आई है।
पैंगोंग इलाके में चीन ने एक बार फिर से घुसपैठ करने की कोशिश की है। आईटीबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सेना ने एक बार फिर से उत्तरी पैंगोंग झील के पास 28 फरवरी, 7 मार्च और 12 मार्च 2018 को घुसपैठ की कोशिश की।
आईटीबीपी ने चीनी सेना की घुसपैठ की कोशिश के बारे में विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है।
गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक पैंगोंग झील के पास तीन जगहों पर चीनी सेना ने घुसपैठ की। चीनी सेना भारतीय सीमा में लगभग 6 किलोमीटर तक अंदर घुस आई, लेकिन आईटीबीपी के जवानों के विरोध के कारण उसे वापस लौटना पड़ा।
गौरतलब है कि पैंगोंग इलाके में चीनी सेना की घुसपैठ की खबर वैसे समय में सामने आई है जब चीन ने भारतीय क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश के इलाके में सेना की पेट्रोलिंग को अतिक्रमण बताया है।
अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के नजदीक बेहद संवेदनशील आसफिला इलाके में भारतीय सेना की मौजूदगी से चीन ने विरोध कर आपत्ति जताई है और भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को 'अतिक्रमण' बताया, लेकिन भारत ने इसे खारिज कर दिया है।
बीते 15 मार्च को 'बॉर्डर पर्सनल मीटिंग' (बीपीएम) के दौरान चीनी सेना की तरफ से यह मुद्दा उठाया गया था लेकिन भारतीय सेना ने इसे खारिज कर दिया था।
भारत ने कहा था कि यह इलाका अरुणाचल के ऊपरी सुबानसिरि इलाके में हैं जो भारत में स्थित है और भारतीय सेना अक्सर यहां पेट्रोलिंग करती है।
भारत ने कहा कि आसफिला में पेट्रोलिंग पर चीन का विरोध आश्चर्यजनक है और कहा कि चीनी सेना ही कई बार इस इलाके में घुसपैठ करते आई है। चीन के 'अतिक्रमण' शब्द के इस्तेमाल पर भारत ने आपत्ति जताई है।
और पढ़ें: अरुणाचल में भारत की पेट्रोलिंग को चीन ने बताया 'अतिक्रमण', सेना ने किया खारिज
HIGHLIGHTS
- चीन ने फिर से की पैंगोंग इलाके में घुसपैठ
- पैंगोंग में 6 किलोमीटर अंदर तक घुसी चीनी सेना
- आईटीबीपी के विरोध के बाद वापस लौटे चीनी सैनिक
Source : News Nation Bureau