भारत-चीन के बीच जारी गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 6 महीने से अधिक समय से भारत-चीन के बीच तनातनी का माहौल है. चीन अपनी विस्तारवादी नीति से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पार घुसने की नाकाम कोशिश कर रहा है. डिफेंस एक्सपर्ट ब्रिगेडियर विजय सागर धीमान ने कहा कि चीन ने समुद्र में नया गेम खेलते हुए अपनी शक्तिशाली पनडुब्बियां गुपचुप तरीके से साउथ चाइना सी, हिंद महासागर और प्रशांत महासागर में उतार दी हैं.
चीन की ये चाल अमेरिका और हिंदुस्तान के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है. हिंदुस्तान ने भी अपनी समुद्री सुरक्षा के लिए खास प्लान बनाया है. चीन को करारा जवाब देने के लिए नेवी लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है.
Source : News Nation Bureau