पैंगोंग और गोगरा में भी अड़ंगा लगा रहा चीन, हॉट स्प्रिंग से हटने को तैयार

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद अभी भी जारी है. हालांकि कोर कमांडर की बैठक के बाद चीन अब कई इलाकों से पीछे हटने को राजी हो गया है. लेकिन कुछ इलाकों में चीन अभी भी बना रहना चाहता है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
india-china

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद अभी भी जारी है. हालांकि कोर कमांडर की बैठक के बाद चीन अब कई इलाकों से पीछे हटने को राजी हो गया है. लेकिन कुछ इलाकों में चीन अभी भी बना रहना चाहता है. ची पूर्वी लद्दाख में लगातार अड़ंगा लगा रहा है और फिगर 5 पर बने रहना चाहता है.

कोर कमांडर मीटिंग के बाद चीन ने हॉट स्प्रिंग से पीछे हटने का संकेत दे दिया है. हालांकि चीन की आनाकानी भी देखने को मिली है. पूर्वी लद्दाख में भी चीन अभी भी अड़ंगा लगा रहा है. चीन पैंगोंग और गोगरा से पीछे नहीं हट रहा है. फिंग 4 और 5 इलाके में चीन बना रहना चाहता है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, एक और विधायक ने दिया इस्तीफा

दरअसल, सैनिकों के पीछे हटने के शुरुआती कदम के बाद स्थिति में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं दिख रहा है. दोनों देशों के सैनिक काफी कम फासले पर मौजूद हैं. हालांकि दोनों तरफ से सैनिकों की संख्या जरूर घटी है. सबसे बड़े फ्लैश प्वॉइंट पैंगोंग झील के किनारे से चीन के सैनिक फिंगर 4 से फिंगर 5 तक पीछे हटे हैं.

हालांकि अभी भी रिज लाइन या छोटे पहाड़ी रास्तों पर चीन की मौजूदगी है. चीन फिंगर 4 और 5 से पूरी तरह से नहीं हटना चाहता है. इसके अलावा गोगरा के उत्तर-पश्चिम में स्थित क्षेत्रों से भी चीनी सैनिक अभी भी पीछे नहीं हटे हैं. गोगरा क्षेत्र अभी भी अस्थिर बना है.

यह भी पढ़ें- सेना में महिला अफसरों को भी मिलेगा स्थायी कमीशन, रक्षा मंत्रालय से मिली मंजूरी

आपको बता दें कि गलवान घाटी में PP14 पर भारत और चीन के बीच 15 जून को खूनी संघर्ष हुआ था. इस दौरान 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. इस घटना के बाद से भारत और चीन के सैनिकों के बीच कई बार बैठकें हुई हैं. जिसमें तनाव कम करने के लिए टकराव वाले क्षेत्रों से सैनिकों के पीछे हटने को लेकर बातचीत हुई है.

Source : News Nation Bureau

India China Dispute India China News
Advertisment
Advertisment
Advertisment