चीन ने तिब्बत- नेपाल हाइवे खोला, शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की दी धमकी, देखें दिन की बड़ी खबरें

चीन ने नेपाल के लिये तिब्बत से हो कर जाने वाले रणनीतिक हाईवे को खोल दिया है। जिसे नागरिक और सैन्य ज़रूरतों के लिये खोला गया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
चीन ने तिब्बत- नेपाल हाइवे खोला, शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की दी धमकी, देखें दिन की बड़ी खबरें

चीन ने तिब्बत-नेपाल हाइवे खोला

Advertisment

चीन ने नेपाल के लिये तिब्बत से हो कर जाने वाले रणनीतिक हाईवे को खोल दिया है। जिसे नागरिक और सैन्य ज़रूरतों के लिये खोला गया है। लेकिन इससे भारत की रणनीतिक चिंताएं बढ़ सकती हैं।

चीनी मीडिया के अनुसार वहां के विशेषज्ञों का कहना है कि इस रास्ते के खोलने से चीन को दक्षिण एशिया में पैठ बनाने में आसानी होगी।

तिब्बत में शिगेज एयरपोर्ट और शिगेज शहर के बीच खुले 40.4 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग को आधिकारिक तौर पर लोगों के लिए शुक्रवार को खोला गया।

चीनी विशेषज्ञों के अनुसार, 'इससे चीन को आर्थिक और सैन्य सुरक्षा के लिहाज से दक्षिण एशिया में पहुंच बनाने में आसानी होगी।'

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut Nitish Kumar BJP Yogi Adityanath Uttar Pradesh America china Myanmar North Korea ShivSena Rohingya Muslims gauri lankesh murder case Ryan School Murder Case tibet nepal highway
Advertisment
Advertisment
Advertisment