पूर्वी लद्दाख में कड़ाके की ठंड के कारण चीन ने हटाए सीमा से 10 हजार सैनिक हटाए

भारत और चीन सीमा विवाद के बीच चीन ने बढ़ते ठंड के वजह से पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुल कंट्रोल (LAC) से अपने 10 हजार सैनिक हटा लिया है

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
CHINA

Indo China Army( Photo Credit : File)

Advertisment

भारत और चीन सीमा विवाद के बीच चीन ने बढ़ते ठंड के वजह से पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुल कंट्रोल (LAC) से अपने 10 हजार सैनिक हटा लिया है. भारतीय सीमा के पास 200 किलोमीटर के दायरे से चीनी सैनिक हट गए हैं. ख़बरें की माने तो लद्दाख में शून्य से नीचे गिरते तापमान के चलते चीन ने ये कदम उठाए हैं.

बता दें कि पूर्वी लद्दाख में चीन ने अपने करीब 10 हजार सैनिक वापस लिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सीमा के पास पारंपरिक तौर पर जहां चीनी सैनिक ट्रेनिंग करते थे, अब वहां से सैनिक पीछे हट गये हैं.

बताते चलें कि भारत और चीन के साथ सीमा विवाद पिछले साल से ही चलता आ रहा है. चीन ने सीमा पर 50 हजार सैनिक तैनात कर दिए थे. कोरोना महामारी के दौरान भी चीन के सैनिक सीमा पर डटे थे, परन्तु अब बढ़ते ठंड के चलते भारतीय सीमा से सटे लगभग 200 किमी के दायरे से चीनी सैनिकों को हटा लिया गया है. 

Source : News Nation Bureau

China pla Indian Army at LoC Indo-China border tension Indo China Dispute Chinese Soldiers at LoC पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिक Laddakh Border
Advertisment
Advertisment
Advertisment