चीन का पीछे हटना भारत की जीत है, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

चीन का पीछे हटना भारत की जीत है, हिंद के सामने घुटनों पर आया ड्रैगन, हवा हो गई चीन की हेकड़ी, 7 दिन में सिखाया चीन को सबक, मोदीनीति से हार गया चीन, हिंदुस्तान का दम चीन बेदम मुद्दे पर दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sabse badi bahas

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

LAC पर भारत-चीन तनाव को लेकर बातचीत हुई. बातचीत में भारत अपने रुख पर अड़ा रहा. चीन का पीछे हटना भारत की जीत है, हिंद के सामने घुटनों पर आया ड्रैगन, हवा हो गई चीन की हेकड़ी, 7 दिन में सिखाया चीन को सबक, मोदीनीति से हार गया चीन, हिंदुस्तान का दम चीन बेदम मुद्दे पर दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश

  • चीन के साथ भारत के प्रधान मंत्री खड़े हैं ये किसी को विश्वास होगा : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • 1962 में चीन के खिलाफ युद्ध में भारत भले ही हार गया था लेकिन नेहरू जी को भी छिपना नहीं पड़ा था : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • मुझे तो लगता है कि बीजेपी और कांग्रेस ऐसी बातें कर रही हैं जिसे देश से कोई मतलब ही नहीं होः अनुराग भदौरिया, सपा प्रवक्ता
  • ये दोनों ही दल राष्ट्र को तो भूल ही गए हैंः अनुराग भदौरिया, सपा प्रवक्ता
  • आलोचना को निंदा न समझा जाए हम सरकार की आलोचना करते हैं तो इसे निंदा न समझी जाएः अनुराग भदौरिया, सपा प्रवक्ता
  • मुलायम सिंह यादव के रक्षामंत्री रहते हुए ये संधि की गई थी कि दोनों देशों के सैनिक सीमारेखा पर नहीं जाएंगेः प्रेम शुक्ला
  • अनुराग आप बताइए कि इस संधि को 1996 में फाइनल करने वाले रक्षा मंत्री कौन थेः प्रेम शुक्ला
  • ये वही नेता जी थे जो चीनी सैनिकों को 2 किमी भारतीय सीमा में घुसने के बाद 4 किमी बाहर तक खदेड़ा था : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी  
  • शायद नरेंद्र मोदी को भी यह नहीं पता था कि चीन हमारा दुश्मन नंबर है इसीलिए 6 सालों से मेल-मिलाप कर रहे हैं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट लीडर, दिल्ली 
  • मुलायम सिंह यादव ने जो संधि की वो बहुत ही बढ़िया थी  : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट लीडर, दिल्ली 
  • आप चीन को दुश्मन नंबर वन मानने को तैयार नहीं है : रिटायर्ड जनरल केके सिन्हा, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • मुझे शर्म आती है ऐसे लोगों पर जो देश के दुश्मन को दुश्मन नहीं कह सकते हैं : रिटायर्ड जनरल केके सिन्हा, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • चीन हमारा दुश्मन नंबर एक बहुत पहले से रहा है. वो हमारे देश की बहुत ज्यादा जमीन पर कब्जा कर रखा है : डॉ राजेंद्र सिंह, दर्शक
  • मुझे उम्मीद है कि हमारे देश के सशक्त प्रधानमंत्री इस जमीन को वापस ला सकते हैं: डॉ राजेंद्र सिंह, दर्शक
  • चीन में उइगर कैंप में क्या हो रहा है शिक्षा के नाम पर कोई नहीं पूछता: अचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक
  • अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में न कोई दोस्त होता है और न कोई दुश्मन : अचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक
  • जब से चीन में माओ का टेकओवर हुआ तब से पूरी पृष्ठभूमि देख लें तब से क्या हो रहा है : आरएसएन सिंह, पूर्व इंटेलीजेंस ऑफीसर रॉ
  • जब से ये चीन बना है तब से कभी भी हम अच्छे पड़ोसी की तरह कब रहे हैं: आरएसएन सिंह, पूर्व इंटेलीजेंस ऑफीसर रॉ
  • वो हमारे 20 जवानों को मार कर चला जाता है और आप कहते हैं कि नो परमानेंट दुश्मन नो परमानेंट दोस्त : आरएसएन सिंह, पूर्व इंटेलीजेंस ऑफीसर रॉ
  • मैं श्रीवास्तव जी से बिलकुल भी सहमत नहीं हूं, चीन हमारा दुश्मन नंबर एक हैः दर्शक, गोरखपुर
  • 38 हजार स्क्वायर किमी जमीन दबा ली है अरुणाचल प्रदेश राज्य पर कब्जा कर लिया और आप कहते हैं कि वो हमारा दुश्मन नंबर एक नहीं हैः रिटायर्ड जनरल केके सिन्हा, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • ये कौन से बेशर्म लोग हैं जो कहते हैं कि चीन हमारा दुश्मन नंबर एक नहीं हैः रिटायर्ड जनरल केके सिन्हा, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • भारतीय जनता पार्टी का रवैया देखिए वो देश को जाति, धर्म को लेकर तोड़ने में लगाती हैः अनुराग भदौरिया, सपा प्रवक्ता
  • जब चीनी राष्ट्रपति के साथ बैठकर झूला झूल रहे थे और जब 6 सालों में 18 बार मिलने के लिए हमारे देश के पीएम क्यों गए थे तब उन्हें नहीं पता था कि देश का दुश्मन नंबर वन कौन हैं अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी  
  • हमेशा विरोध के लिए विरोध करना उचित नहीं है. आज हमें चीन को हर मोर्चे पर जवाब देना हैः प्रमोद चौहान, दर्शक, नगीना
  • मैं आपके कैंपेन को नहीं मानता मैं युद्ध के खिलाफ हूं आपके जनरल और चीन के जनरलों की वार्ता हो रही हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट लीडर, दिल्ली 
  • इन वामपंथियों से पूछो कि साउथ सी क्या चीन का हिस्सा है ये नालायक कभी जवाब नहीं देंगेः आरएसएन सिंह, पूर्व इंटेलीजेंस ऑफीसर रॉ
  • हमारी आने वाली पीढ़ियां इनसे बेहतर कान्सेप्ट देंगी ः  आरएसएन सिंह, पूर्व इंटेलीजेंस ऑफीसर रॉ
  • इससे पूछो कि क्या 1962 में चीन ने देश पर हमला किया थाः  आरएसएन सिंह, पूर्व इंटेलीजेंस ऑफीसर रॉ
  • आरएसएन सिंह मैं पूरी तरह से आपके साथ खड़ा हूं : रिटायर्ड जनरल केके सिन्हा, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • ये जो लोग प्रजातंत्र के नाम देश को तोड़ना चाहते हैं यही लोग चीन के साथ खड़े हैं : रिटायर्ड मेजर जनरल केके सिन्हा, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि जब नेहरू जी पीएम थे तब विपक्ष उनके साथ खड़ा था अभिषेक दुबे, दर्शक
  • उसी तरह से अब विपक्ष को भी देश की सरकार के साथ खड़े होना चाहिए ना कि राहुल गांधी की तरह देश विरोधी ट्वीट करना चाहिएः अभिषेक दुबे, दर्शक
  • पहले आप अपने पड़ोसियों के साथ अपने व्यवहार को दुरुस्त करें फिर आगे की बात करें : सुनीत चोपड़ा, लेफ्ट लीडर, राजनीतिक विशेषज्ञ
  • संकट ये है कि ये बुद्ध के भारत के साथ नहीं रहना चाहेंगे बल्कि माओ की चाटुकारिता पर जीवित रहना चाहेंगेः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता बीजेपी

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia deshkibahas India China MaiBhiSainik
Advertisment
Advertisment
Advertisment