भारत-चीन बॉर्डर पर तनाव के बीच चीन ने शुक्रवार को भारत के साथ बातचीत करने के लिए मांग की है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, 'राजनयिक चैनल पर भारत और चीन को सिक्किम क्षेत्र के मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिक्किम क्षेत्र के डोकालम क्षेत्र से भारतीय सैनिकों की वापसी के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है।'
और पढ़ेंः टेक्सटाइल इंडिया 2017 कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, भारत में निवेश करने का इससे अच्छा समय दूसरा नहीं
दो देशों की सेनाओं के बीच विवाद होने पर भारतीय सेना ने चीन के दोकालम क्षेत्र में सड़क निर्माण को रोक दिया। आपको बता दें कि भारत-चीन के बीच जम्मू-कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक 3,488 किलोमीटर की सीमा है। इसमें से 220 किलोमीटर सिक्किम में आता है।
चीन इस इलाके में भूटान की डोकलाम घाटी तक जाने वाली सड़क बनाना चाहता है लेकिन भारत ने ऐसा करने से मना कर दिया है। भूटान ने भी चीन को सड़क निर्माण रोकने के लिए कहा है।
लू ने भूटान के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि चीन ने अपने क्षेत्र के अंदर एक सड़क का निर्माण करके समझौतों का उल्लंघन किया है। लेकिन लू ने कहा कि अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता को बुलंद रखने का हमारा रुख दृढ़ है।
Source : News Nation Bureau