रूस के साथ दोस्ती से तिलमिलाया चीन, बोला- भारत को न दें हथियार

चीन ने कहा कि रूस वर्तमान हालात को देखते हुए भारत को हथियारों की सप्लाई न करें. रूस पहले ही साफ कह चुका है कि अगर बात भारत की संप्रभुता की आएगी तो रूस उसका हर मोर्चे पर साथ देगा.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
China Arunachal rename

रूस से साथ दोस्ती से तिलमिलाया चीन, बोला- भारत को न दें हथियार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत और रूस की दोस्ती से चीन बुरी तरह तिलमिला गया है. रूस ने भारत को एयर डिफेंस मिसाइल डिस्टम एस-400 की डिलीवरी में तेजी लाने के लिए हामी भर दी है. यह बात चीन को रास नहीं आई है. चीन ने कहा कि रूस वर्तमान हालात को देखते हुए भारत को हथियारों की सप्लाई न करें. रूस पहले ही साफ कह चुका है कि अगर बात भारत की संप्रभुता की आएगी तो रूस उसका हर मोर्चे पर साथ देगा. इसके बाद से ही चीन तिलमिलाया हुआ है.

यह भी पढ़ेंः हथियारों की डिलीवरी को लेकर रूस से हुई सकारात्मक बातचीत- राजनाथ सिंह

'भारत को हथियार नहीं बेचे रूस'
चीनी मुखपत्र पीपुल्स डेली ने रूसी रणनीतिक समुदाय को प्रभावित करने की कोशिश में अपने फेसबुक पेज पर रूसी भाषा में एक मैसेज पोस्ट किया जिसमें रूस को भारत को हथियार नहीं बेचने की सलाह दी गई थी. फेसबुक पर पीपुल्स डेली की ओर से पोस्ट में कहा गया, 'यदि रूस भारतीयों और चीनी लोगों के दिलों को नरम करना चाहता है, तो इस बुरे माहौल में भारत को हथियार न बेचना ही बेहतर रहेगा.'

यह भी पढ़ें: क्या वाकई चीन ने छीनी है भारत की जमीन, क्या कहते हैं पुराने और नए रिकॉर्ड

जल्द डिलिवरी की मांग
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस से S-400 डिफेंस सिस्टम, सुखोई-30 MKIs, मिग-29 की जल्द डिलिवरी की अपील कर सकते हैं. भारत पहले ही रूस को कई ऑर्डर दे चुका है, जो नियमित वक्त पर समुद्री रास्ते से आना था. लेकिन अब क्योंकि हालात बदल चुके हैं, तो भारत इनकी सप्लाई तुरंत और हवाई मार्ग से चाहता है.

Source : News Nation Bureau

INDIA china India China Face Off
Advertisment
Advertisment
Advertisment