रॉकेट नहीं हिंदुस्तान के 'पॉकेट' से हारेगा चीन, दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas

भारत और चीन को बीच हुई हिंसक झड़प में चीनी सेना का कमांडिंग ऑफिसर के मारे जाने के बाद पूरे देश में चाइना के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
desh ki bahas deepak chaurasia

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

चीन और भारत के बीच LAC पर तनाव की स्थिति बरकरार है. भारत और चीन को बीच हुई हिंसक झड़प में चीनी सेना का कमांडिंग ऑफिसर के मारे जाने के बाद पूरे देश में चाइना के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है. न्यूज नेशन पर चीन का इलाज रॉकेट नहीं हिंदुस्तान के 'पॉकेट' से हारेगा चीन मुद्दे पर दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश

  • आज पूरे विश्व के साथ चीन ने झूठ बोला है, और भारत के साथ बॉर्डर पर धोखा कर रहा है. हम अपने बटुए से इसका जवाब देंगे- अरुण अग्रवाल, दर्शक
  • पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान पहले ही कर दिया था- सुधांशु त्रिवेदी
  • आज के समय में जो युद्ध होता है वो सिर्फ स्ट्रैट्जी पर नहीं होता वो कूटिनीति पर होता है- सुधांशु त्रिवेदी
  • चाइना इस समय बहुत भीषण तरह से कूटिनीतिक तरीके से अलग होने जा रहा है जैसा कि उसे 1989 में झेलना पड़ा था- सुधांशु त्रिवेदी
  • हमारे साथ सिर्फ 5 साल का समय है चीन के साथ चाहे दोस्ती करो चाहे दुश्मनी करो- फुंगसुंक पी सॉब्डन पूर्व राजनयिक

  • चीन पावरफुल देश है उसको मानना चाहिए चाहे वो राजनीतिक हो चाहे वो कूटिनीतिक तौर पर हो- फुंगसुंक पी सॉब्डन पूर्व राजनयिक
  • ये साल 1996 और 2005 का समझौता है जिसमें सीमारेखा से न्यूतम 2 किमी इधर और 2 किमी उधर तक दोनों देशों के सैनिक हथियार के बिना जाएंगे- सुधांशु त्रिवेदी
  • यह हमारे सैनिकों का अनुशासन था कि उन्होंने संधि की शर्त नहीं तोड़ी- सुधांशु त्रिवेदी
  • हम चाइना का बहिष्कार नहीं कर सकते हैं क्योंकि हम उसके सामानों पर निर्भर हैं- सुनित चोपड़ा, नेता सीपीएम
  • इस समय हम बिना कुछ सोचे समझे हां ना या और कुछ बोल कर देश का नुकसान नहीं करना चाहिए- सुनित चोपड़ा, नेता सीपीएम
  • जियो को मोदी सरकार बंद कर सकती है या नहीं-  सुनित चोपड़ा, नेता सीपीएम
  • हमारे यहां डिस्कशन चल रही है कि इस मामले में हम कैसे निपटें- सुनित चोपड़ा, नेता सीपीएम
  • ये कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया हैं न कि इंडियन कम्युनिस्ट पार्टी हैं-  सुधांशु त्रिवेदी
  • पहले मोदी शपथ लें, पहले अंबानी शपथ लें, पहले अडानी शपथ लें फिर मैं लूंगा- सुनित चोपड़ा, नेता सीपीएम
  • भारत के इतिहास में अगर किसी औद्योगिक घराने के लिए किसी पार्टी ने गोली चलवाई है तो वो है कम्युनिस्टों ने - सुधांशु त्रिवेदी
  • मेरी नजर में हर एक भारतीय एक सैनिक है- लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह , पूर्व डिप्टी चीफ ऑफ ऑर्मी स्टाफ
  • बात ऐसी है कि चीन ने धोखा दिया है उन्होंने हमारी लक्ष्मण रेखा पार की है जिससे भारत का विश्वास खत्म हुआ है- लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह , पूर्व डिप्टी चीफ ऑफ ऑर्मी स्टाफ
  • हम सब को एकजुट होकर चीन को जवाब देना है- लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह , पूर्व डिप्टी चीफ ऑफ ऑर्मी स्टाफ
  • चीन एक धूर्त, धोखेबाज, नापाक देश है उसने पूरी दुुनिया के साथ धोखा किया है-बाबा रामदेव, योग गुरू
  • चीनी सामानों पर एक्सपोर्ट इतना ज्यादा बढ़ा देना चाहिए कि वो देश में बिक ही न सके- बाबा रामदेव, योग गुरू
  • लेनिन और मार्क्सवादी लोगों को भी इस समय सभी मतभेदों को भुलाकर हिंदुस्तान के साथ खड़े होने चाहिए- बाबा रामदेव, योग गुरू
  • भारत सब कुछ आने वाले कुछ सालों में ही हासिल कर लेगा, हम एक से दो सालों में ही चीन का विकल्प ढूंढ लेंगे-  बाबा रामदेव, योग गुरू
  • हमने एमएनसी से बड़ा रिसर्चर, उनसे अच्छी पैकेजिंग उनसे बढ़िया इंस्फ्रास्कट्रक्चर खड़ा कर सकते हैं तो चीन के खिलाफ विकल्प क्यों नहीं दे सकते-  बाबा रामदेव, योग गुरू
  • मैं तो खाली अलीबाबा पर ही नहीं बल्कि कैलाश मान सरोवर, पूरा का पूरा तिब्बत और आधा चीन हिन्दुस्तान के कब्जे में आ जाएगा- बाबा रामदेव, योग गुरू
  • क्यों कि चीन एक धूर्त, बेइमान अविश्वसनीय और धोखेबाज देश है - बाबा रामदेव, योग गुरू
  • हिन्दुस्तान में जिन कंपनियों पर चीन का पैसा लगा हुआ है हमें उन सभी कंपनियों का बहिष्कार करना होगा- बाबा रामदेव, योग गुरू
  • पूरी दुनिया तो आर्थिक साम्राज्य की योजना पर चल रही है जिसे चाइन ऑपरेट कर रहा है- बाबा रामदेव, योग गुरू
  • ये तो एक डायरेक्ट भारत का पैसा पानी की तरह चीन के लिए बह रहा है-  बाबा रामदेव, योग गुरू
  • हम चीनी सिल्क को कभी अपना पेशा नहीं बनाएंगे अगर देश को जरूरत पड़ी तो हमारे बुनकर समाज के लोग चीनी सिल्क का बहिष्कार करेंगे - अकरम, सिल्क व्यापारी
  • जो खून अकरम के सीने में खौल रहा है वही स्वामी रामदेव की रगों में भी उबाल मार रहा है- बाबा राम देव, योग गुरू
  • हमने सबसे बड़ी गलती शुरुआत में की थी कि हमने राष्ट्र की बुनियाद किन विशेषताओं पर रखी- आरएसएन सिंह रिटायर्ड सिक्योरिटी एक्सपर्ट
  • हमने इन वामपंथियों इनकी पुरानी स्थिति पर लाकर एकबार फिर से खड़ा करना है- आरएसएन सिंह रिटायर्ड सिक्योरिटी एक्सपर्ट
  • दुनिया की सभी बड़ी ताकतें चीन को दबाने के लिए तैयार खड़ी हैं- मनोजीत मंडल, टीएमसी समर्थक
  • कोरोना वायरस के प्रसार के बाद चीन के खिलाफ पूरी दुनिया एक जुट होकर खड़ी है- मनोजीत मंडल, टीएमसी समर्थक
  • माओत्सुंग कहते थे कि अगर पूरी दुनिया में लोग मर जाएं तब भी चीन के लोग बच जाएंगे- मनोजीत मंडल, टीएमसी समर्थक
  • गलवान वैली पर दावा करने वाला चीन भारत के खिलाफ नए फ्रंट खोल रहा है- मनोजीत मंडल, टीएमसी समर्थक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia BABA RAMDEV India China MaiBhiSainik Mai Bhi Sainik Bjp Leader Sudhanshu Trivedi
Advertisment
Advertisment
Advertisment