Advertisment

चाइनीज ऐप बैन, अब आगे क्या होगा?, दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस

चाइनीज ऐप बैन, अब आगे क्या होगा? मुद्दे पर दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sabse badi bahas

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

एप बैन से भारत ने दुनिया को चीन के बहिष्कार का रास्ता दिखाया है. भारत के 130 करोड़ आबादी चीनी एप के सबसे बड़े ग्राहक थे. एप बैन से अब चीनी सामान के बहिष्कार को भी बल मिलेगा. भारत ने दिखा दिया कि हमसे व्यापार कर चीन हमें ही आंखें नहीं दिखा सकता है. न्यूज़ नेशन चीनी सामान के बहिष्कार की #MaiBhiSainik मुहिम चला रहा था. न्यूज नेशन की मुहिम का बड़ा असर देखने को मिला है. चाइनीज ऐप बैन, अब आगे क्या होगा? मुद्दे पर दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • भारत माता की जय बोल कर लोगों को बेवकूफ बनाना गलत हैः विवेक श्रीवास्तव, वामदल नेता
  • आपके मैनेजमेंट में 80 फीसदी चाइनीज गुड्स लगे हैं कैसे आप इसका विकल्प निकालेंगेः विवेक श्रीवास्तव, वामदल नेता
  • आपको ट्वीटर और फेसबुक से समस्या नहीं है बस आप भावनाओं में बहकर चीनी ऐप्स बैन कर देने से समस्या खत्म नहीं हो जाती हैः विवेक श्रीवास्तव, वामदल नेता
  • एक देश है जो हमारे हितों पर बार-बार प्रहार करता है युनाइटेड नेशन की बैठकों में हमारा विरोध करता हैः प्रेमशुक्ला
  • ये देश आतंकियों पर कार्रवाई करने पर हमारे खिलाफ वीटो पॉवर का प्रयोग करता हैः प्रेमशुक्ला
  • हम अपने शत्रु पर नियंत्रण करेंगे उसके लिए हम हर तरीका अपनाएंगेः प्रेमशुक्ला
  • इनको ये बताना होगा कि अगर भारत में रहना होगा तो वंदे मातरम कहना होगा, लाल सलाम कहने से काम नहीं चलेगाः प्रदीप खंडेलवाल
  • हमने अपनी मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाया और पूरी दुनिया को दिखा दिया कि हम कर सकते हैंः प्रवीण खंडेलवाल, CAIT महासचिव
  • हमने पूरे देश के लिए मास्क और पीपीई किट्स तैयार किये और दूसरे देशों को भी भेजेः प्रवीण खंडेलवाल, CAIT महासचिव
  • आपका मैन्युफैक्चरिंग रेट निगेटिव हैः विवेक श्रीवास्तव, वामदल नेता
  • ये तो नहीं हो सकता कि आप इस देश में रहकर भारत माता की जय न बोलें, आप वंदे मातरम न बोलेंः अनुराग भदौरिया, नेता सपा
  • जब देश की बात आती है तो बीजेपी को लगता है कि विपक्ष मेरे साथ खड़ा हैः अनुराग भदौरिया, नेता सपा
  • जबकि तब हम किसी पार्टी विशेष के पीएम के साथ नहीं खड़े होते हैं बल्कि राष्ट्र के लिए एक साथ खड़े होते हैंः अनुराग भदौरिया, नेता सपा
  • चीनी सेना ने हमारे 20 जवानों को शहीद किया है लेकिन उनकी शहादत का बदला कब लिया जाएगाः अनुराग भदौरिया, नेता सपा
  • किसान कब तक आत्महत्या करता रहेगा, आप डीजल के दाम बढ़ाते रहेंगे और लोग मंहगाई से मरते रहेंगेः अनुराग भदौरिया, नेता सपा
  • अब राष्ट्र हितों के विरुद्ध कौन खड़ा है अगर विवेक श्रीवास्तव वंदे मातरम नहीं बोलते हैं इस पर कोई उनसे सवाल कर ले तो वो बीजेपी पर क्यों चिल्लाते हैंः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता बीजेपी
  • उत्तर प्रदेश में आपके कार्यकाल में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि आपने 2 लाख करोड़ का खाद्यान्न घोटाला कियाः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता बीजेपी
  • ये घोटाला किसने किया है, अखिलेश यादव की सरकार नेः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता बीजेपी
  • उत्तर प्रदेश में गरीब आदमी के घर शौचालय, राशन और गैस सिलिंडर किसके कार्यकाल में आयाः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता बीजेपी
  • सीमाओं पर तो हम रीढ़ की हड्डी तोड़ ही देंगे लेकिन सरकार ने ये जो कमर तोड़ी है उससे हमारे देश के चीनी तिलमिला गए हैंः जनरल केके सिन्हा (रि.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • हमारा पहला मकसद कोरोना वायरस संक्रमण को रोकना है न कि ऐप्स को बैन करनाः विवेक श्रीवास्तव, वामदल नेता
  • पूरी दुनिया में कोरोना वायरस चीन ने परोसा है तब भी विवेक जी आपके मन में चीन के प्रति इतना समर्पण क्योंः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता बीजेपी
  • अगर आप लोग कहते हैं कि भारत इतना सामर्थ्यवान है तो ये मेरे लिए बहुत खुशी की बात हैः  विवेक श्रीवास्तव, वामदल नेता
  • दिसंबर 2021 तक हम चीन के साथ एक लाख करोड़ तक का व्यापार कम करेंगेः प्रवीण खंडेलवाल, CAIT महासचिव
  • अगर विवेक श्रीवास्तव या फिर चीन में बैठे उनके आकाओं को ये कहना चाहूंगा कि रॉ मैटेरियल के लिए हम चीन पर ही निर्भर हैंः प्रवीण खंडेलवाल, CAIT महासचिव
  • इस बार की दिवाली पर हम देश को ही नहीं पूरी दुनिया को बताएंगे कि इस बार एक भी सामान चीन का नहीं यूज किया जाएगाः प्रवीण खंडेलवाल, CAIT महासचिव
  • आपको पता है कि एक बिहारी सब पर भारी ये बात आपने चीन के बॉर्डर पर देख भी लिया होगाः मृत्युंजय तिवारी, RJD प्रवक्ता
  • जब देश की बात आती है तो हम एकजुट होकर दुश्मनों का सामना करना जानते हैंः मृत्युंजय तिवारी, RJD प्रवक्ता
  • हमारे बिहार के एक शहीद के पिता ने कहा कि मैं अपने पोते को भी सेना में भेजूंगा यह ताकत है बिहार के लोगों कीः मृत्युंजय तिवारी, RJD प्रवक्ता
  • हमारे 20 जवानों ने शहादत दी है अब हमारे पीएम का 56 इंच का सीना दिखाएं और अपने उस वादे को निभाएं जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर हमारे 4 सैनिक मरे तो हम दुश्मनों के 40 सिर ले आएंगेः मृत्युंजय तिवारी, RJD प्रवक्ता

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia India China chines app MaiBhiSainik
Advertisment
Advertisment
Advertisment