चीनी कंपनी हुवै 5जी की रेस से हो सकती है बाहर, मोदी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

हुवै के संस्थापक के पीएलए से संबंध के कारण इसका भारत में विरोध तेज हो गया है. अब मोदी सरकार इस 5जी से रेस से बाहर करने पर वितार कर रही है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
huawei

चीनी कंपनी हुवै 5जी की रेस से हो सकती है बाहर, फैसला जल्द( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

चीन के 59 एप पर बैन लगाने के बाद मोदी सरकार चीन को एक और बड़ा झटका देने की तैयारी में है. भारत में 5G सेवाओं के लिए चीन के हुवै (Huawei) कंपनी बड़ी दावेदार है. भारत ने फिलहाल 5G की नीलामी को एक साल के लिए टाल लिया है. पिछले साल हुवै को 5G ट्रायल में भाग लेने की अनुमति दी गई थी. अब मोदी सरकार इस कंपनी को 5G की नीलामी में बैन कर सकती है.

यह भी पढ़ेंः शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने की लोगों से खास अपील

अमेरिका ने पहले ही लगाई पाबंदी
हुवै के उत्पादों पर अमेरिका मई 2021 तक के लिए पहले ही पाबंदी लगा चुका है. अमेरिका अन्य देशों पर दवाब डाल रहा है कि वह भी हुवै को अपने देशों से बाहर रखे. मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक में भी यह फैसला उठा. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद , विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए.  

यह भी पढ़ेंः ऐप बैन से बौखलाया चीन, विदेश मंत्रालय बोला - भारत का फैसला चिंताजनक

हुवै पर लग सकता है बैन
भारत में पिछले काफी समय से हुवै का विरोध हो रहा है. सीमा विवाद के बाद से यह विरोध और बढ़ गया है. हुवै के पीएलए संस्थापक के साथ रिश्ते भी बताए जा रहे हैं. दूसरी तरफ भारत में सुरक्षा कारणों से हुवै को लेकर चिंता जताई गई है. वहीं सिंगापुर में 5G की दौड़ से हुवै बाहर हो चुका है. वहां नोकिया और एरिक्सन को मौका मिला है. अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर हुवै को ट्रायल से बाहर रखा गया था. माना जा रहा है कि भारत सरकार भी हुवै पर कार्रवाई कर सकती है.

Source : News Nation Bureau

Huawei china app ban
Advertisment
Advertisment
Advertisment