लद्दाख में चीनी सैनिकों और चरवाहों के बीच भिड़ंत, सामने आया झड़प का Video

भारतीय सेना ही नहीं बल्कि भारत के चरवाहे भी चीनी सैनिकों को सबक सिखा देते हैं. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Ladakh

Indian shepherd confront PLA( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

चीनी सेना अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रही. अब लेह-लद्दाख के सुदूर पर्वतीय इलाके में चीनी सैनिकों की इसी तरह की हरकत का एक वीडियो सामने आया है. दरअसल, लद्दाख में चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (PLA) के जवानों ने भारतीय चरवाहों को रोकने की कोशिश की. हालांकि, निहत्‍थे भारतीय चरवाहों ने अपने साहस का परिचय दिया और हथियार से लैस चीनी सैनिकों से भिड़ गए. इस दौरान भारतीय चरवाहों ने चीनी सेना की बख्‍तरबंद गाड़ियों पर पत्‍थरबाजी की और उन्हें भारतीय सीमा से खदेड़ दिया. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Budget Session: राष्ट्रपति मुर्मू के संबोधन के साथ आज से शुरू होगा बजट सत्र, वित्त मंत्री कल करेंगी अंतरिम बजट पेश

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह की उकसावे की कार्रवाई को अंजाम दिया हो. चीनी सैनिक इससे पहले भी लद्दाख में इस तरह की हरकतों को अंजाम दे चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीनी सैनिकों ने नापाक हरकत की. बताया जा रहा है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय चरवाहों को अपने जानवर ले जाने से रोक दिया. इसके बाद चीनी सैनिकों और भारतीय चरवाहों के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान दोनों पक्ष गुत्‍थम-गुत्‍था हो गए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का खौफ! गाड़ियों की रफ्तार पर लगी रोक, कई ट्रेनें हुईं लेट

हथियारों से लैस थे चीनी सैनिक

चीनी सैनिक हथियार से लैसे थे, जबकि लद्दाख के स्‍थानीय चरवाहे खाली हाथ थे. बावजूद इसके स्‍थानीय चरवाहों ने पीएलए के इस कदम का जोरदार विरोध किया और उन्हें वहां से खदेड़ दिया. चुशूल के काउंसलर कॉनचॉक स्टेंजिन ने सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प का वीडियो शेयर किया है.  इस वीडियो में चीनी सैनिक चरवाहों को रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इस दौरान चरवाहे उनसे बहस करते देखे जा रहे हैं और वहां से वापस जाने से इनकार करते दिख रहे हैं.

इस महीने के पहले हफ्ते का बताया जा रहा मामला

सूत्रों के मुताबिक, चीनी सैनिकों और पूर्वी लद्दाख के स्‍थानीय चरवाहों के बीच जानवरों को चारागाह ले जाने को लेकर ये विवाद इसी महीने (जनवरी) के पहले सप्ताह का बताया जा रहा है. इस दौरान गांव वालों ने चीनी सैनिकों से जमकर बहस की और उनकी गाड़ी पर पत्थर भी मारे. वीडिया में चीनी सैनिक पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड करते दिखाई दे रहा है. इस दौरान वह चरवाहों को वापस जाने के लिए कहते देखे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: NDA या UPA-1, किसके कार्यकाल में सबसे ज्यादा ED का कहर?

सेना प्रमुख ने की थी टिप्‍पणी

लद्दाख में एलएसी पर चीनी सैनिकों के साथ हुई स्‍थानीय चरवाहों की झड़प का ये वीडियो ऐसे समय में सामने आया है. जब कुछ सप्‍ताह पहले ही सेनाध्‍यक्ष जनरल मनोज पांडे ने एलएसी के हालातों पर टिप्पणी की थी. सेनाध्यक्ष ने कहा था कि वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर‍ स्थिति स्‍थ‍िर लेकिन संवेदनशील बनी हुई है. बता दें कि उच्‍च पर्वतीय इलाके डोकलाम जून 2020 में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. जिसमें दोनों सेनाओं के कई जवान मारे गए थे. इसके बाद से भारत और चीन के बीच रिश्तों में तनाव बना हुआ है.

HIGHLIGHTS

  • लद्दाख में चीनी सैनिकों ने भारतीय चरवाहों को रोका
  • चीनी सैनिकों से भिड़ गए स्थानीय चरवाहे
  • सामने आया झड़प का वीडियो

Source : News Nation Bureau

Chinese army incursion Chinese army in Ladakh Peoples Liberation Army China pla shepherd confront pla China cross Indian border
Advertisment
Advertisment
Advertisment