Advertisment

चीन के सैनिकों ने यथास्‍थिति बदलने की कोशिश की, इसलिए हिंसक आमना-सामना हुआ, MEA ने जारी किया बयान

भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हिंसक आमना-सामना होने के बाद नई दिल्‍ली स्‍थित भारतीय सत्‍ता के गलियारों में गहमागहमी का माहौल रहा. रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारी देर शाम तक बैठक करते रहे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
LAC

चीन के सैनिकों ने यथास्‍थिति बदलने की कोशिश की, इसलिए हिंसा हुई : MEA( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (LAC) हिंसक आमना-सामना होने के बाद नई दिल्‍ली स्‍थित भारतीय सत्‍ता के गलियारों में गहमागहमी का माहौल रहा. रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारी देर शाम तक बैठक करते रहे. सीडीएस जनरल विपिन रावत ने शाम को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन पर हालात से अवगत कराया. विदेश मंत्री एस जयशंकर भी एक्‍टिव रहे.

यह भी पढ़ें : LAC पर झड़प के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ विदेश मंत्री, CDS और सेना प्रमुख ने की मीटिंग 

देर शाम भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, '15 जून की देर शाम के बाद चीनी सैनिकों की ओर से एकतरफा रूप से यथास्थिति बदलने का कुत्‍सित प्रयास किया गया, जिससे हालात खराब हुए और हिंसक आमना-सामना हुआ. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, इस अनहोनी से बचा जा सकता था. उधर चीन में भी भारतीय राजदूत ने चीन के उप विदेश मंत्री से मुलाकात की.

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में हालांकि यह भी कहा गया कि भारत सीमा क्षेत्रों में शांति और बातचीत के माध्यम से मतभेदों को सुलझाने को लेकर आश्‍वस्‍त है. हम भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए भी दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ें : NN Exclusive : चीनी सैनिक पीछे हटे या नहीं, यह देखने गए थे भारतीय जवान तभी हुआ हमला

विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा, सीमा प्रबंधन के लिए भारत का स्‍पष्‍ट मत है कि उसकी सभी गतिविधियां हमेशा एलएसी के भारतीय पक्ष में हैं. हम चीनी पक्ष से भी यही अपेक्षा करते हैं. इस बीच यह भी खबर है कि चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने चीन के उप विदेश मंत्री लुओ झाओहुई से मुलाकात कर पूरे मामले पर आपत्‍ति जताई है.

Source : News Nation Bureau

INDIA china LAC PLA Galwan Valley Indian Military
Advertisment
Advertisment