गलवान में जहां संतोष बाबू ने उखाड़े थे चीन के तंबू, वहां फिर जुटाए हथियार

चीन ने सोमवार को दोनों देशों के बीच हुई कमांडर स्तर की बातचीत में सेना की सीमा से पीछे करने पर सहमति जताई थी. अब एक बार फिर वहां सैनिकों की संख्या बढ़ी दी गई है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
PLA

जहां संतोष बाबू ने उखाड़े थे चीन के तंबू, वहां फिर जुटाए हथियार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 सैनिक शहीद हो गए. इसके बाद ही सीमा पर तनाव बना हुआ है. दोनों देशों के बीच कमांडर और कूटनीतिक स्तर की बातचीत में चीन सीमा से सेना को पीछे हटाने पर राजी हो गया था. लेकिन चीन की ओर से कोई नरम रुख नहीं दिखाया जा रहा है. हाल ही में सामने आई सैटेलाइट तस्वीरें दिखाती हैं कि चीन की सेनाएं पीछे नहीं हटी हैं. इस इलाके में चीन ने और मजबूती के साथ अपनी सेना की मौजूदगी बढ़ा दी है.  

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के होटल और गेस्ट हाउस में अब चीनी नागरिकों की No Entry

गलवान घाटी में चीनी सैनिकों को पीछे हटाने के दौरान हुई झड़प में कर्नल संतोष बाबू की मौत हो गई थी. इसी इलाके में अब चीन ने नई पोजीशन ले दी है. जानकारी के मुताबिक चीन ने न सिर्फ यहां अपने टैंट दोबारा लगा लिए हैं बल्कि हथियार और अन्य साजो सामान भी जुटा लिया है. जानकारी के मुताबिक भारत ने भी इस इलाके में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है. भारत की ओर से भी टैंट लगा दिए गए हैं.  

यह भी पढ़ेंः लद्दाख : देपसांग में घुसा चीन, बड़ी संख्या में तैनात किए सैनिक

चीन ने फिर की वादाखिलाफी
22 जून को हुई बैठक के बाद चीन अपनी सेना को पीछे हटाने पर राजी हो गया था लेकिन एक बार फिर चीन की वादाखिलाफी सामने आई है. ताजा सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक पेट्रोल प्वॉइंट 14 के पास चीनी सेना का नया फॉरवर्ड बिल्ड-अप दिखता है. जानकारों को कहना है कि सैटेलाइट इमेज के मुताबिक चीन वादे के मुताबिक पीछे नहीं हटा है. यहां पर चीनी तंबुओं और स्टोरेज की क्षमता बढ़ गई है, जो चिंता की बात है.

Source : News Nation Bureau

LAC India China Face Off laddakh santosh babu col santosh babu
Advertisment
Advertisment
Advertisment