करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर सीबीआई की टीम पहुंची. मौके पर कोलकाता पुलिस के दो डिप्टी कमिश्नर भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि राजीव कुमार के घर पूछताछ करने पहुंची सीबीआई की टीम से पुलिस ने कोर्ट का वारंट मांगा. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर के घर पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसे अब छो़ड़ दिया गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक दल को राज्य के पुलिसकर्मियों ने रोक दिया और वे इसके बाद अधिकारियों को जबरदस्ती पुलिस थाने भी ले गए. कोलकाता में सीजीओ काम्प्लेक्स में सीबीआई के दफ्तर के बाहर CRPF तैनात है.
बता दें कि इन घोटालों के सिलसिले में सीबीआई पूछताछ के लिए राजीव कुमार का पता लगाने की कोशिश कर रही है. CBI अधिकारियों का कहना है कि पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष जांच दल का नेतृत्व कर रहे आईपीएस अधिकारी एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए भेजे नोटिसों पर जवाब नहीं दे रहे हैं.