लॉकडाउन के बीच नुकसान से गुजर रही सर्कस कंपनियां, अनिश्चितता के छाए बादल

सर्कस के मालिक, प्रस्तुति देने वाले कलाकार और सर्कस के जानवर भी शामिल हैं जिनमें से ज्यादातर भोजन भंडार और अन्य जरूरी सामग्रियों के घटने के बीच जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
circus

सर्कस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोराना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन ने पश्चिम बंगाल में कई लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. इनमें सर्कस के मालिक, प्रस्तुति देने वाले कलाकार और सर्कस के जानवर भी शामिल हैं जिनमें से ज्यादातर भोजन भंडार और अन्य जरूरी सामग्रियों के घटने के बीच जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. राज्य भर की सर्कस कंपमियां मार्च के शुरुआत से कारोबार नहीं कर पा रही हैं जब वैश्विक महामारी का भय प्रबल होना शुरू हुआ था.

यह भी पढ़ेंः Coronavirus (Covid-19): भारतीय रेलवे ने 3 मई तक अपनी सभी यात्री सेवाएं निलंबित की

राज्य के सबसे पुराने अजंता सर्कस के प्रस्तुतकर्ता फिलहाल पश्चिम बंगाल-बिहार सीमा के पास किशनगंज में फंसे हुए हैं जहां उनके पास भोजन भी कम बचा हुआ है. अजंता सर्कर के मालिक रबीबुल हक ने कहा कि आठ मार्च से, हम किशनगंज में फंसे हुए हैं. हम भय फैलने के बाद यहां से निकल नहीं पाए...फिर बंद लागू हो गया है..हर दिन, खाने, रख-रखाव और ठहरने में 45,000 रुपये का खर्च आता है. हमने पिछले एक महीने में एक पैसा भी नहीं कमाया है.

यह भी पढ़ेंः Coronavirus (Covid-19): 3 मई तक बढ़ा देशव्यापी लॉकडाउन, 20 अप्रैल के बाद मिलेगी कुछ रियायत

हक ने कहा कि वह अपने 60 स्टाफ सदस्यों को पूरी तनख्वाह भी नहीं दे पा रहे हैं. सर्कस आम तौर पर एक या दो कार्यक्रम करते हैं. वे हर 10 -15 दिन में एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. कर्मचारियों को 10,000 से 20,000 रुपये के बीच मिलते हैं जो उनके कौशल और अनुभव पर निर्भर करता है. एम्पायर सर्कस जो कि 40 साल पुरानी कंपनी है, वह भी पैसे की कमी से जूझते हुए अनिश्चित भविष्य की ओर बढ़ रही है. पिछले 23 दिन से नॉर्थ 24 परगना के हरोआ प्रखंड में फंसे हुए कर्मचारियों और जानवरों के पास पर्याप्त संसाधन हैं. कंपनी के लिए अच्छी बात यह है कि स्थानीय प्रखंड अधिकारी और पंचायत सदस्य उनके लिए हर दिन भोजन की व्यवस्था कर देते हैं.

Source : Bhasha

corona-virus lockdown circus
Advertisment
Advertisment
Advertisment