Advertisment

हाई कोर्ट में और जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ, कॉलेजियम ने दी MOP को मंजूरी

अदालत ने सुप्रीम कोर्ट की जजों की एक कमेटी का भी गठन किया हैं जो इस का अध्ययन करेगी कि लंबित मुकदमों की सख्या को देखते हुए जजों की और कितनी पोस्ट की ज़रूरत है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
हाई कोर्ट में और जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ, कॉलेजियम ने दी MOP को मंजूरी

जेएस खेहर (फाइल फोटो)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने जजों की नियुक्ति और इससे जुड़े लंबित मुकदमों को लेकर पिछले करीब एक साल से लंबित याचिकाओं का सोमवार को निपटारा कर दिया।

चीफ जस्टिस जेएस खेहर के मुताबिक कॉलेजियम ने उच्च अदालतों में जजों की नियुक्ति के लिए MOP(Memorandum of Procedure) को मंजूरी देकर सरकार के पास भेज दिया गया हैं।

अदालत ने सुप्रीम कोर्ट की जजों की एक कमेटी का भी गठन किया हैं जो इस का अध्ययन करेगी कि लंबित मुकदमों की सख्या को देखते हुए जजों की और कितनी पोस्ट की ज़रूरत है।साथ ही इस पर भी विचार होगा कि बजट में न्यायपालिका के लिए कितना प्रावधान रखने की मांग की जाये।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जजों की रिक्त पदों का मामला कमेटी के सामने रखा जायेगा। जहां तक निचली अदालतों में जजों की नियुक्ति का मसला हैं, सुप्रीम कोर्ट पहले ही अपने फैसले के जरिये, इसके लिए अपनाएं जाने वाली प्रक्रिया को रख चुका है।

कोर्ट ने कहा कि इसमें कोई दो राय नही कि जजों की सख्या को बढ़ाया जाना जरूरी हैं, लेकिन इससे ज्यादा जरूरी, मौजूदा खाली पड़े पदों को भरा जाना है।

यह भी पढ़ें: कॉलेजियम ने की 9 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश, चीफ जस्टिस जे एस खेहर की अगुवाई में सरकार को भेजा नाम

Source : News Nation Bureau

High Court Chief Justice Of India js khehar
Advertisment
Advertisment
Advertisment