सिक्किम बॉर्डर पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प

भारत-चीन सीमा से लगने वाले सिक्किम सेक्टर के नाकू ला के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच शनिवार को तीखी झड़प हुई है. रविवार को सेना ने इस बात की पुष्टि की है. सेना के मुताबिक इस झड़प में कई सैनिक गायल हुए हैं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
New Project  33

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत-चीन सीमा से लगने वाले सिक्किम सेक्टर के नाकू ला के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच शनिवार को तीखी झड़प हुई है. रविवार को सेना ने इस बात की पुष्टि की है. सेना के मुताबिक इस झड़प में कई सैनिक गायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक स्थानीय स्तर पर सैनिकों को समझा बुझा कर अलग किया गया. ऐसी घटना काफी समय बाद हुई है. क्योंकि दोनों तरफ की सेनाएं बातचीत से समस्या को खत्म कर लेती हैं.

यह भी पढ़ें- भारत को मिली बड़ी सफलता, कोरोना की जांच के लिए तैयार की ये स्वदेशी किट

अगस्त 2017 में लद्दाख में पेंगोंग झील में हुई तरह की घटना के बाद यह दोनों सैनिकों के बीच हुई तीखी झड़प है. शनिवार को हुई झड़प में करीब 150 सैनिक शामिल थे. इसमें 4 भारतीय सैनिक और 11 चीनी सैनिक घायल हुए हैं. 2017 में डोकलाम में सड़क निर्माण को लेकर 73 दिनों का गतिरोध चला था.

Source : News Nation Bureau

indian-army Indo-China Border Sikkim Border
Advertisment
Advertisment
Advertisment