तमिलनाडु की पूर्वमुख्यमंत्री जयललिता का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उनका अंतिम संस्कार विधीवध ढंग से उनकी करीबी शशिकला ने किया।शशिकला को जयललिता का सबसे करीबी माना जाता रहा है। अमूमन पार्टी में जो भी जयललिता के वफ़ादार हैं, वो शशिकला के भी वफ़ादार माने जाते हैं। मोटे तौर पर उन्हें जयललिता की आंखें' कहा जाता था। जयललिता को उनके गुरु और गाइड एमजी रामचंद्रन की समाधि के बगल में दफनाया गया है।
75 दिनों से बीमार चल रहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने सोमवार को देर रात करीब 11:30 बजे अंतिम सांस ली। सितंबर में अपोलो अस्पताल में भर्ती हुई जयललिता की हालत में शनिवार को सुधार देखा गया था। लेकिन सोमवार शाम 5 बजे उन्हें हार्ट अटैक हुआ। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ती गई। सितंबर में अपोलो अस्पताल में भर्ती हुई जयललिता की हालत में शनिवार को सुधार देखा गया। लेकिन सोमवार शाम 5 बजे उन्हें हार्ट अटैक हुआ।
Source : News Nation Bureau