Advertisment

सीलिंग पर समाधान की कोशिश तेज, CM केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, दिल्ली BJP-कांग्रेस प्रेसिडेंट को लिखी चिट्ठी

दिल्ली में सीलिंग को लेकर जारी बयानबाजी के बीच मुद्दे का स्थायी समाधान निकालने की दिशा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
सीलिंग पर समाधान की कोशिश तेज, CM केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, दिल्ली BJP-कांग्रेस प्रेसिडेंट को लिखी चिट्ठी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में सीलिंग को लेकर जारी बयानबाजी के बीच मुद्दे का स्थायी समाधान निकालने की दिशा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के प्रेसिडेंट मनोज तिवारी और कांग्रेस प्रेसिडेंट अजय माकन को पत्र लिखकर बैठक में शामिल होने के लिए कहा है।

दोनों नेताओं को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा है, 'सीलिंग के कारण दिल्ली में भायवह स्थिति बनी हुई है और दिल्ली के लोगों के हित में यह बहुत जरूरी है कि सभी लोग राजनित से ऊपर उठकर इसका हल निकालने की कोशिश करें।'

मुख्यमंत्री ने इस सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से तीन से अधिक व्यक्तियों को नहीं आने की अपील की है ताकि बैठक में मुद्दे का सार्थक समाधान निकालने की कोशिश की जा सके।

केजरीवाल ने अपने आधिकारिक निवास पर मंगलवार को दोपहर 12 बजे यह बैठक बुलाई है।

गौरतलब है कि दिल्ली में सीलिंग को लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौरा जारी है।

आप जहां इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार से अध्यादेश लाए जाने की मांग कर रही है वहीं बीजेपी का कहना है कि वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के समाधान का रुख करेंगे।

वहीं व्यापारियों ने इसके खिलाफ 13 मार्च को दिल्ली बंद का आह्वान किया है। व्यापारियों की मांग है कि सीलिंग से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार संसद में बिल लाए तो वहीं दिल्ली सरकार भी विधानसभा सत्र बुलाकर बिल पास कर उसे केंद्र सरकार को भेजे।

गौरतलब है कि दिल्ली में किसी तरह के निर्माण कार्यों के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से इजाजत लेनी पड़ती है।

लेकिन राजधानी में अवैध निर्माण की शिकायतों के बाद हाई कोर्ट ने 2005 में कार्रवाई का आदेश दिया था। लेकिन मामले में अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने के बाद यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में चला गया।
2006 में सुप्रीम कोर्ट ने इन्हीं अवैध निर्माण की सीलिंग के आदेश दिए। बाद में सरकार ने दुकानों और कमर्शियल प्रॉपर्टीज को सीलिंग से बचाने के लिए कन्वर्जन चार्ज का प्रावधान किया।

लेकिन कई कारोबारियों ने ऐसा नहीं किया, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी दुकानों और प्रापर्टी को सील करने का आदेश दिया। कोर्ट की तरफ से बनाई गई एक निगरानी कमेटी में कन्वर्जन चार्ज जमा नहीं कराने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि अगर इस मामले का समाधान नहीं निकाला जाता है तो वह भूख हड़ताल करेंगे।

और पढ़ें: एयरसेल ने इस तरह बैंकों को लगाया 15,500 करोड़ रुपये का चूना

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में सीलिंग को लेकर जारी बयानबाजी के बीच समाधान निकालने की दिशा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है
  • केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी के प्रेसिडेंट मनोज तिवारी और कांग्रेस प्रेसिडेंट अजय माकन को पत्र लिखकर बैठक में शामिल होने के लिए कहा है

Source : News Nation Bureau

cm arvind kejriwal all party meet Delhi Sealing
Advertisment
Advertisment
Advertisment