CM अरविंद केजरीवाल का ट्वीट- क्या गुजरात चुनाव का ऐलान करने जा रही BJP?

Gujarat elections 2022 : गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस (Congress) के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) भी चुनावी मैदान में है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
kejriwal  1

CM अरविंद केजरीवाल का ट्वीट( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Gujarat elections 2022 : गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस (Congress) के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) भी चुनावी मैदान में है. विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार चुनावी रैली कर रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी का हमला बोलते हुए कहा कि क्या भाजपा अगले हफ्ते गुजरात विधानसभा भंग करके गुजरात के चुनावों का ऐलान करने जा रही है? उन्होंने कहा कि “आप” का इतना डर? आपको बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने ऐलान किया है कि वह भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन में गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इससे गुजरात में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिली है.

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अप्रैल से तीन दिवसीय गुजरात दौरे रहे और उन्होंने कई विकास कार्यों को उद्धाटन किया. गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद के नारणपुरा विधानसभा के वार्ड 10 के पन्ना प्रमुख बनाए गए हैं. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने साल 2022 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है.

Source : News Nation Bureau

cm arvind kejriwal CM kejriwal AAP gujarat CM Arvind Kejriwal tweet Gujarat elections BTP
Advertisment
Advertisment
Advertisment