छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पीएम नरेंद्र मोदी को जिम संचालन के लिए अनुमति मांगी है. सीएम बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर एसओपी के पालन की शर्त के साथ अनुमति प्रदान करनी की मांग की है.
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से नियंत्रण हेतु घोषित लॉकडाउन में चरणबद्ध रूप से छूट देते हुए आर्थिक गतिविधियां पुनः प्रारंभ की जा रही हैं. रेस्टोरेंट, होटल सहित विभिन्न गतिविधियों हेतु अनुमति एसओपी के पालन की शर्त पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दी गई है. किंतु अभी भी जिम संचालन हेतु अनुमति प्राप्त नहीं है, जिसके कारण जिम संचालनकर्ताओं को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: हीरो साइकिल ने चीन को दिया बड़ा झटका, रद्द किए 900 करोड़ के ऑर्डर
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) से अनुरोध किया है कि जिस प्रकार रेस्टोरेंटे एवं होटल व्यवसाय को संचालन हेतु एसओपी के पालन की शर्त पर अनुमति दी गई है, उसी प्रकार जिम संचालन हेतु भी सशर्त अनुमति भारत सरकार द्वारा दी जाए.
और पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह
इधर, छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के 10 जिलों में 16 परिवहन जांच चौकी फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है, जो पिछले तीन साल से बंद हैं. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. देश भर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद जुलाई 2017 में राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार ने प्रदेश को 'अवरोधक मुक्त प्रदेश' बनाने का दावा करते हुए इन चौकियों को बंद कर दिया था.
Source : News Nation Bureau