Advertisment

संविधान बचाओ रैली पर सीएम फडणवीस का निशाना, कहा - संविधान ही आप जैसों का है रक्षक

महाराष्ट्र में विपक्षी नेताओं के संविधान बचाओ मार्च निकालने पर अब राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद फडणवीस ने हमला बोला है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
संविधान बचाओ रैली पर सीएम फडणवीस का निशाना, कहा - संविधान ही आप जैसों का है रक्षक

सीएम देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

Advertisment

महाराष्ट्र में विपक्षी नेताओं के संविधान बचाओ मार्च निकालने पर अब राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद फडणवीस ने हमला बोला है।

रैली निकालने वाले 18 दलों के नेताओं पर बरसते हुए फडणवीस ने कहा, 'देश को लूटने वाले लोग आज संविधान बचाओ रैली निकाल रहे हैं।' सीएम ने कहा, 'इस संविधान को कौन बचाएगा जबकि यह खुद ही दूसरों की रक्षा करता है।'

विपक्षी नेताओं के मार्च को असफल बताते हुए सीएम फडणवीस ने कहा, '18 पार्टियां मिलकर विरोध प्रदर्शन में 1800 लोगों को नहीं जुटाई तो ये लोग भारतीय संविधान को कैसे बचा सकते हैं।'

उन्होंने मार्च पर सवाल उठाते हुए पूछा, आखिर आप हैं कौन, किसने आपसे संविधान बचाने को कहा है, देश की जनता आपको पसंद नहीं करती फिर भी आपको इस संविधान ने बचाया है ऐसे में उन्हें शुक्रिया अदा करना चाहिए।

गौरतलब है कि शुक्रवार को विपक्षी नेता शरद पवार, शरद यादव, डी राजा, हार्दिक पटेल, उमर अबदुल्ला, दिनेश त्रिवेदी, सुप्रिया सुले और सुशील कुमार शिंदे जैसे नेताओं ने बैठक की और 'संविधान बचाओ' मार्च में हिस्सा लिया।

ये बैठक महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण वीखे के अधिकारिक आवास पर बुलाई गई थी। इस बैठक को 2019 लोकसभा चुनाव के नज़रिये से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इस मौके पर एनसीपी (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) नेता प्रफुल्ल पटेल, डीपी त्रिपाठी और पूर्व सांसद राम जेठ मलानी भी हिस्सा लेने पहुंचे। वहीं तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के मौके पर विपक्ष ने निकाली 'संविधान बचाओ' मोर्चा, कहा- बरकरार रखें समानता और भाईचारा

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई। वह एक महत्वपूर्ण दिन था, जब भारत ने समय से बहुत आगे के सिद्धांतों और मूल्यों का अंगीकार किया था। हमें इन्हें और आगे बढ़ाना चाहिए और हर नागरिक के लिए सही मायने में समानता सुनिश्चित करनी चाहिए।'

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर समस्त देशवासियों को बधाई देते हुए संविधान को बचाने की अपील की।

उन्होंने देश वासियों के नाम एक खुला पत्र लिखते हुए कहा, 'गणतंत्र दिवस के मौके पर समस्त देशवासी स्वतंत्रता, न्याय बराबरी और भाई चारा को बचाए रखने की कसम लें।'

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा है कि संविधान के संकल्पों की रक्षा करने की आज ज़रूरत ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: अरुण शौरी ने कहा, आज जैसा डर, बेबसी का माहौल आपातकाल में नहीं देखा

Source : News Nation Bureau

CM Devendra Fadanvis 18 opposition parties Sanvidhan Bachao rally
Advertisment
Advertisment