Advertisment

अरविंद केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में मंच से मांगा PM मोदी का आशीर्वाद, कही ये बड़ी बात

केजरीवाल ने शपथ ग्रहण के समय मंच से ही कहा कि वो दिल्ली को और ज्यादा विकसित करने के लिए और दिल्ली में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने मंच से पीएम मोदी का आशीर्वाद मांगा.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
अरविंद केजरीवाल के साथ इन 6 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. सबसे पहली बार अरविंद केजरीवाल ने साल 2013 में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तब उन्होंने कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में सरकार बनाई थी. इसके बाद साल 2015 में दोबारा चुनाव हुए और इस बार आम आदमी पार्टी ने बंपर जीत दर्ज करते हुए 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी और केजरीवाल ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद साल 2020 में एक बार फिर केजरीवाल ने अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास के मुद्दे पर जीत की हैट्रिक लगाई है.

अरविंद केजरीवाल ने इस शपथ ग्रहण में पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया था लेकिन व्यवस्तताओं की वजह से वो इस शपथग्रहण समारोह में नहीं पहुंच सके. इस दौरान शपथ ग्रहण के समय मंच से सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को इस शपथग्रहण के लिए निमंत्रण भेजा था लेकिन वो व्यस्तता की वजह से वहां नहीं पहुंच सके. केजरीवाल ने शपथ ग्रहण के समय मंच से ही कहा कि वो दिल्ली को और ज्यादा विकसित करने के लिए और दिल्ली में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने मंच से पीएम मोदी का आशीर्वाद मांगा.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे मोदी विरोधी नेता, जानिए क्या है वजह

केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे- केजरीवाल 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंच से ही कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुत से लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस को भी वोट दिया है लेकिन मैं आज से उनका भी मुख्यमंत्री हूं मैं सबको साथ लेकर चलूंगा मैं यहां पर सभी दलों को वोट करने वाली जनता का मुख्यमंत्री हूं. केजरीवाल ने आगे कहा कि मैंने कभी किसी का यह कहकर काम नहीं रोका कि तुम बीजेपी से हो या कांग्रेस से हो या फिर तुमने आम आदमी पार्टी को वोट नहीं किया तो मैं तुम्हारा काम नहीं करूंगा. केजरीवास ने कहा कि देश में दिल्ली से नई राजनीति की शुरुआत हुई है. हम केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे. आप किसी भी पार्टी या धर्म के हों, काम हो तो मेरे पास आ जाना.

यह भी पढ़ें-CAA और आर्टिकल 370 समेत पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कही ये 10 बड़ी बातें

मंत्रियों ने भी ली पद और गोपनीयता की शपथ
इसके अलावा इस शपथ ग्रहण के दौरान ही अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल के छह सदस्यों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सभी को बारी-बारी से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद और वंदे मातरम के साथ की. साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने चुनाव के दौरान उन्हें भला-बुरा कहा था मैं उन्हें क्षमा करता हूं अब मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को और ज्यादा विकसित करने की कोशिश करूंगा.

PM modi delhi cm arvind kejriwal Delhi Politics Swearing Ceremony in Delhi Kejriwal seeks PM Modis Bless
Advertisment
Advertisment
Advertisment