Advertisment

सीएम मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए अमेरिका हुए रवाना, राज्यपाल को पत्र लिखकर दी जानकारी

गोवा राज्य के सीएम मनोहर पर्रिकर ने राज्यपाल मृदुल सिन्हा को बुधवार को एक पत्र लिखकर सूचना दी कि वह आज यानी बुधवार को अपने इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सीएम मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए अमेरिका हुए रवाना, राज्यपाल को पत्र लिखकर दी जानकारी

मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)

Advertisment

गोवा राज्य के सीएम मनोहर पर्रिकर ने राज्यपाल मृदुल सिन्हा को बुधवार को एक पत्र लिखकर सूचना दी कि वह आज यानी बुधवार को अपने इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं।

62 वर्षीय सीएम पर्रिकर कल शाम को मुंबई आए थे। जहां उन्हें चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। मुंबई से आज वह सुबह अमेरिका के लिए रवाना हो गए।

पर्रिकर ने राज्य प्रशासन को निर्देश देने के लिए कैबिनेट सलाहकार समिति के अंतरिम व्यवस्था के बारे में राज्यपाल को पत्र में सूचित किया।

पत्र में उन्होंने कहा कि वह अमेरिका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

पर्रिकर ने कहा, मुझे गोवा के डॉक्टर्स की एक्सपर्ट टीम ने सलाह दी है कि मेरी मेडिकल हालात को देखते हुए मुझे इलाज के लिए विदेश जाना चाहिए।'

उन्होंने कहा कि मेरी राज्य में अनुपस्थिति के दौरान जब भी मंत्रियों की परिषद की बैठक होगी, उनके द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अध्यक्षता की जाएगी।

उन्होंने कहा, 'अगर किसी कारणवश यह संभव नहीं हो पाया तो मैं बैठक के लिए किसी मंत्री को नामांकित करूंगा और वह बैठक की अध्यक्षता करेगा।'

और पढ़ेंः दाऊद इब्राहिम ने भारत में सरेंडर करने की जताई इच्छा, उज्ज्वल निकम ने साधा निशाना

उन्होंने यह भी बताया कि तीन मंत्रियों की एक टीम - सुदीन ढवलीकर (एमजीपी), फ्रांसिस डिसूजा (बीजेपी) और विजई सरदेसाई (गोवा फॉरवर्ड पार्टी) - कैबिनेट सलाहकार समिति के रूप में कार्य करेंगे।

समिति सप्ताह में कम से कम एक बार बैठक करेगी, ऐसे समय पर और कुछ महत्वपूर्ण वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाले मुद्दों पर उनके बीच सर्वसम्मति से निर्णय लेने का अधिकार होंगे।

पर्रिकर ने कहा, 'समिति कोई वित्तीय निर्णय लेने से पहले वित्त विभाग से परामर्श करेगी।'

और पढ़ेंः BSF जवान ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम के आगे नहीं बोला 'श्री' या 'माननीय' तो भुगतनी पड़ी ये सजा

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Governor Mridula Sinha cm manohar parrikar manohar parrikar in america manohar parrikar in us for treatment writes letter to Mridula Sinha parrikar treatment
Advertisment
Advertisment
Advertisment