सिख समुदाय के दसवें गुरु गोविंद सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव की तैयारी बिहार की राजधानी पटना में जोर शोर से चल रही है।
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तैयारियों का जायाज लेने के बाद कहा है कि वो चाहते हैं कि गुरु गोविंद सिंह के बंदे बिहार से अच्छी यादें अपने साथ लेकर जाएं।
गुरु गोविंद सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव पर देश विदेश के लाखों लोगों के पटना साहिब पहुंचने की संभावना है। यहां पर तख़्त श्री हरमंदिर पटना साहिब में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।गुरु गोविंद सिंह का जन्म पटना साहिब में ही हुआ था। उनके पिता का नाम गुरु तेग बहादुर था जो सिखों के 9 वें गुरु थे।
Source : IANS/News Nation Bureau