पिछले छह दिनों उप-राज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर में धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों का समर्थन मिला है।
हालांकि केजरीवाल से मिलने की अनुमति नहीं दिए जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क गईं और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बता दिया।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजय आज दिल्ली में केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे लेकिन उप-राज्यपाल ऑफिस की तरफ से उन्हें इजाजत नहीं मिली।
मीडिया को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा, 'संवैधानिक संकट पैदा हो गया है।' वहीं, केरल के मुख्यमंत्री ने पिनारायी विजयन ने कहा, 'यह सिर्फ दिल्ली की बात नहीं है बल्कि पूरे भारत का मसला है।'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'दिल्ली देश की राजधानी है और यहां की जनता ने जिसे जनादेश दिया है, उसे काम नहीं करने दिया जा रहा है। तरह-तरह की बधाएं डालकर दिल्ली सरकार को सिर्फ इसलिए परेशान किया जा रहा है, क्योंकि वह बीजेपी की विरोधी है।'
उन्होंने कहा, 'एक मुख्यमंत्री को उपराज्यपाल के आवास पर जाकर धरना देना पड़े, यह बहुत ही दुख की बात है। छह दिन हो गए हैं, लेकिन उपराज्यपाल केजरीवाल से मिल नहीं रहे हैं, बात नहीं कर रहे हैं, जिससे संवैधानिक संकट जैसी स्थिति बन गई है।'
ममता ने कहा, 'दिल्ली सरकार के साथ जैसा व्यवहार हो रहा है, इसका देश में गलत संदेश जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री से मिलकर कहूंगी कि इस संकट का जल्द हल निकालें। दिल्ली सरकार का चार महीने से कामकाज ठप्प है, इससे दिल्ली के लोग प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए प्रधानमंत्री इसमें हस्तक्षेप करें।'
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि दिल्ली समूचे देश की राजधानी है, यहां के मुख्यमंत्री को धरना देना पड़े यह दुख की बात है। यहां केंद्र सरकार भी है, जो सब देख रही है। संकट का जल्द हल निकाला जाना चाहिए।
केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने भी प्रधानमंत्री से केजरीवाल की मांगें मानकर उनका धरना जल्द खत्म कराने की अपील की।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau