जानें क्या है पैन्क्रियाटिक कैंसर जिससे लड़ते हुए गई गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर की जान

मेडिकल साइंस में इस बीमारी को 'मूक कैंसर' भी कहा जाता है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
जानें क्या है पैन्क्रियाटिक कैंसर जिससे लड़ते हुए गई गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर की जान

अग्नाशय कैंसर से ग्रस्त थे सीएम पर्रिकर

Advertisment

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को लंबे समय से अग्नाशय के कैंसर या  पैन्क्रियाटिक कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया. मेडिकल साइंस में इस बीमारी को 'मूक कैंसर' भी कहा जाता है. हालांकि उन्होंने इस बीमारी से लड़ते हुए गजब का साहस दिखाया और आखिरी समय तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहे. हम आपको बताते हैं कि क्या है यह बीमारी..

मनोहर पर्रिकर से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

पैन्क्रियाटिक कैंसर एक बहुत ही घातक बीमारी है. इंसान के पेट में मौजूद अग्‍नाशय में कैंसर युक्‍त कोशिकाओं का जन्‍म होने के कारण पैन्क्रियाटिक कैंसर की शुरूआत होती है. सबसे खास बात यह है कि इस बीमारी की चपेट में ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक आते हैं, यानी कि 60 या 65 साल की उम्र के बाद के लोग. मनोहर पर्रिकर की उम्र 63 साल थी.

यह भी पढ़ें- सादगीपूर्ण जीवन जीते थे मनोहर पर्रिकर, बाजारों में खरीदारी के लिए स्कूटर का करते थे इस्तेमाल

बता दें कि उम्र बढ़ने के साथ ही इंसान के डीएनए में कैंसर पैदा करने वाले बदलाव होते हैं. इसी कारण 60 साल या इससे अधिक उम्र के शख्स इस बीमारी का ज्यादा शिकार बनते हैं.

पुरुषों ज्यादा होते हैं इसका शिकार

पैन्क्रियाटिक कैंसर महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को ज्यादा शिकार बनाता है. आम तौर पर देखा जाता है कि पुरुष धूम्रपान ज्यादा करते हैं, इस कारण उनके इस रोग के चपेट में आने की संभावना ज्यादा होती है. धूम्रपान करने वालों में अग्‍नाशय कैंसर के होने का खतरा सामान्य व्यक्ति के मुकाबले दो से तीन गुणा तक ज्यादा होता है. जानकारों के अनुसार रेड मीट और चर्बी युक्‍त आहार का सेवन करने वाले लोग इस जानलेवा बीमारी की अधिक शिकार बनाते हैं. अगर आप फल और सब्जियों का सेवन प्रचुर मात्रा में करते हैं तो इस बीमारी के होने की आशंका कम होती है.

गौरतलब है कि गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर की मौत के बाद पूरे देश में शोक की लहर छा गई है. देश के प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने मनोहर पर्रिकर की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Source : News Nation Bureau

Goa cm manohar parrikar manohar parrikar death parrikar Manohar Parrikar biography Manohar Parrikar age Manohar Parrikar wife Manohar Parrikar family Manohar Parrikar child CM parikar
Advertisment
Advertisment
Advertisment