उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बधाई. योगी जी ने उत्तर प्रदेश को, विशेषकर कृषि, उद्योग जैसे क्षेत्रों में बदलाव लाने में सराहनीय काम किया है, और साथ ही कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाया है. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.'
Greetings to Uttar Pradesh’s dynamic Chief Minister, @myogiadityanath Ji on his birthday. Yogi Ji has done commendable work in transforming Uttar Pradesh, especially in areas like agriculture, industry as well as in improving law and order. I pray for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2019
गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लिखा कि, 'उत्तर प्रदेश को सुशासन और विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं आशा करता हूं कि आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति के नित नये मापदंड स्थापित करेगा. आपकी दीघार्यु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'
उत्तर प्रदेश को सुशासन और विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। मैं आशा करता हूँ कि आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति के नित नये मापदंड स्थापित करेगा। आपकी दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) June 5, 2019
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं. योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास एवं सुशासन के पथ पर तेजी से अग्रसर है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीघार्यु की प्रभु से कामना करता हूं.' इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी उन्हे बधाई दी है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएँ। योगीजी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास एवं सुशासन के पथ पर तेज़ी से अग्रसर है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 5, 2019
मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की एवं दीर्घायु होने की प्रभु से कामना करता हूँ। @myogiadityanath
उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीघार्यु हों और सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहें.'
बता दें, योगी अपना जन्म दिन नहीं मनाते. नाथ पंथ की परंपरा के अनुसार, संन्यास लेने के बाद योगी का दूसरा जन्म हो जाता है. इसके बाद उनका पहले जन्म से कोई वास्ता नहीं रहा. इसलिए वे अपना जन्मदिन नहीं मनाते. इसके बावजूद उनके समर्थक इसे लेकर उत्साहित रहते हैं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 47 साल के हो गए. मूल रूप से उत्तराखंड के राजपूत परिवार में जन्मे आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह है और ये गोरखपुर से लगातार पांच बार BJP के सांसद रहे हैं. उन्होंने पहली बार 26 वर्ष की आयु में 1998 में लोकसभा चुनाव जीता था. योगी आदित्यनाथ वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ गोरखपुर के गोरक्ष पीठ मठ के महंत भी हैं. इसके अलावा वे एक धार्मिक संगठन हिंदू युवा वाहिनी के प्रमुख भी हैं.