सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। आदित्यनाथ के स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक जबरदस्त तैयारी की थी।
रोड शो के बाद एमपी कॉलेज पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने वहां अपने समर्थकों और जनता को भी संबोधित किया। योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके सपने को हर हालत में पूरा करना ही हमारा लक्ष्य है। जानिए योगी आदित्यनाथ के भाषण की 10 बड़ी बातें
1. कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले लोगों को राज्य सरकार 1 लाख रुपये का अनुदान देगी: आदित्यनाथ
2. उत्तर प्रदेश की सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के रास्ते पर चलेगी: आदित्यनाथ
3. यूपी में अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाएंगे: आदित्यनाथ
4. 15 जून तक यूपी के सड़कों के हर गड्ढे को भरने का आदेश दिया है: आदित्यनाथ
5. राज्य में अवैध बूचड़खानों को हर हालत में बंद किया जाएगा: आदित्यनाथ
6. यूपी में तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलेगी: आदित्यनाथ
7. जनता का साथ मेरी सबसे बड़ी ताकत है: आदित्यनाथ
8. बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए सीएम योगी ने कहा अति उत्साह में उपद्रव करना ठीक नहीं है।
9. यूपी में एंटी रोमियो स्क्वॉड किसी मासूम को नहीं बल्कि सिर्फ मनचलों पर कार्रवाई करेगी: आदित्यनाथ
10. पीएम मोदी के सपनों को हर हालत में पूरा करना है: आदित्यनाथ
ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी बोले, यूनिवर्सिटी की स्वतंत्रता पर पाबंदी ठीक नहीं, नयापन और उदार मूल्यों को मिले जगह
योगी आदित्यनाथ पांच बार से लगातार गोरखपुर से सांसद रहे हैं इसके साथ ही गोरखपुर स्थित गोरक्ष पीठ के महंत भी है। योगी गोरखपुर और पूर्वाचंल में बेहद लोकप्रिय नेता माने जाते हैं।
ये भी पढ़ें: अरुण जेटली के मानहानि केस में बढ़ी केजरीवाल की मुश्किलें, कोर्ट ने भेजा नोटिस
ये भी पढ़ें: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ट्वीट करने के बाद शिरीष कुंदर ने मांगी माफी
Source : News Nation Bureau