इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा राम मंदिर के भूमि पूजन के खिलाफ दायर याचिका को खारिज किए जाने के बाद भूमि पूजन का रास्ता साफ हो गया है. भूमि पूजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अब जानकारी मिल रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या जा सकते हैं. 5 अगस्त को पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आयोध्या जाने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- राजभवन पर हुई नारेबाजी से निंदनीय कुछ भी नहीं है : GC कटारिया
जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर बाद सीएम योगी अयोध्या जाएंगे. वो पहले अयोध्या की तैयारियों का जायजा लेंगे इसके बाद साधु संतो से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम अधिकारियों के साथ राम जन्म भूमि स्थल का जायजा भी लेंगे.
यह भी पढ़ें- राजस्थान संकट : CM अशोक गहलोत बोले- राज्यपाल से टकराव नहीं चाहते हैं, लेकिन...
उधर, विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिल्ली के पवित्र 11 स्थानों की मिट्टी पीतल के कलशों में भरकर गुरुवार को अयोध्या के लिए रवाना कर दिया. 5 अगस्त को भूमि पूजन के समय इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
RSS मुख्यालय से आएगी मिट्टी
विहिप के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय से मिट्टी को अयोध्या भेजा गया है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के विदर्भ प्रांत प्रमुख गोविंद शिंदे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नागपुर के पास रामटेक में एक मंदिर की मिट्टी और पांच नदियों के संगम के पानी को भी आगामी समारोह के लिए भेजा गया है.
Source : News Nation Bureau